ब्रैकिंग न्यूज़: स्कूल बस के साथ टकराई हरियाणा रोडवेज की बस, बड़ा हादसा

हांसी (हिसार) | नेशनल हाईवे पर स्थित गढ़ी गांव के नजदीक एक निजी स्कूल की बस को रोडवेज की बस के द्वारा पीछे से टक्कर मार दी गई है. इस हादसे में स्कूल की बस में सवार कुल 6 बच्चे घायल हो गए हैं. बस में स्टाफ के लोगों के साथ -साथ कुल 15 बच्चे और भी उसी स्कूल की बस में सवार थे. रोडवेज की बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है और ड्राइवर व कंडक्टर भी बिल्कुल ठीक है. स्कूल बस के हादसे की खबर को प्राप्त करते बीईओ सुभाष वर्मा जी (BEO Subhash Verma) भी मौके पर ही हस्पताल में पहुंच गए थे.

SCHOOL BUS

हादसे में कुल 6 बच्चे हुए घायल ,15 थे सवार

सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक हम कह सकते हैं कि गढ़ी गांव के नजदीक एक निजी स्कूल की बस विद्यार्थियों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी. इस बीच हाईवे पर यू- टर्न लेते समय दिल्ली की तरफ से आ रही कि.मी स्कमी के अन्तर्गत चलने वाली रोडवेज बस के ड्राइवर द्वारा संतुलन खो देने की वजह से स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी गई है. हादसा बहुत ही ज्यादा दर्दनाक व भीषण था कि स्कूल बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पलट गई थी. आसपास के सभी वाहन चालकों ने सड़क हादसे में घायल हुए बच्चों को बस से निकालने में मदद की. ऐसे में पता चला कि उस स्कूल बस में लगभग 15 बच्चे सवार थे.

स्कूल की ओर से रोडवेज बस ड्राईवर के खिलाफ की गई कार्रवाई की मांग

इस भीषण हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल की की ओर दौड़ पड़े. सुखद केवल यही कि दोनों ही बसों के ड्राइवर व कंडक्टर सही सलामत हैं. घायल बच्चों को पहले सोरखी सीएचसी में भर्ती करवाया गया था व इसके बाद शहर के एक निजी अस्पताल में अब इलाज के लिए लाया गया है. बीईओ सुभाष वर्मा जी ने संवाददाताओं से बातचीत के समय बताया कि लगभग पांच विद्यार्थियों को चोटें आई हैं व बाकि सभी विद्यार्थी बिल्कुल सही है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से रोडवेज बस के खिलाफ कार्रवाई की बात रखी गई है. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि ड्राइवरों को लगातार पड़ रही धुंध की वजह से नियमों के पालन करने को कहा जा रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज किया, शुरू हुई कार्रवाई

नरेंद्र पाल, बास थाना प्रभारी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हाईवे पर स्कूल व रोडवेज बस सड़क हादसे के इस मामले में पुलिस ने बयान दर्ज करते हुए मामला दर्ज करते ही कार्रवाई शुरु कर दी है. हालंकि, अभी रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और साथ ही साथ में बस को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!