हरियाणा के बहादुरगढ़ से मेट्रो के संचालन समय में बदलाव, जानें क्या होगी नई टाइमिंग?

झज्जर | हरियाणा से मेट्रो के जरिए दिल्ली आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि अब झज्जर के बहादुरगढ़ से दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर मेट्रो (Haryana Metro) के जरिए सफर करने वाले यात्रियों को रविवार को भी सुबह के समय जल्दी मेट्रो सुविधा का लाभ मिलेगा. इससे यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा.

Delhi Metro

रविवार को सुबह जल्दी होगा संचालन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने प्रत्येक रविवार के दिन सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 और 7 बजे मेट्रो संचालित करने का फैसला लिया है. Phase 3 और 4 तथा भविष्य में बनने वाले मेट्रो कॉरिडोर के चलते डीएमआरसी द्वारा यह निर्णय लिया गया है. 25 अगस्त से यात्रियों को ग्रीन लाइन पर मेट्रो की सेवाएं सुबह 6 बजे से मिलना शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान, अब पल- पल रहेगी पुलिसकर्मियों की नजर

यात्रियों को होगा फायदा

DMRC का कहना है कि अब यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए सुबह 6 बजे मुंडका मेट्रो स्टेशन पर भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि उन्हें बहादुरगढ़ में ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से सुबह 6 बजे दिल्ली के कीर्ति नगर व इंद्रलोक के लिए मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी.

डीएमआरसी ने बताया कि बहादुरगढ़ समेत Phase 3 और 4 के प्रारंभिक स्टेशनों से मेट्रो सेवा 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे शुरू करने की मांग काफी समय से की जा रही थीं, जिसे मेट्रो प्रशासन ने अब पूरा कर दिया है. लाइन नंबर- 1, 2, 3, 4, 5 व 6 पर सुबह 6 बजे मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी. लाइन नंबर 7, 8 और 9 के अलावा भविष्य में बनने वाली मेट्रो लाइनों पर रविवार को 7 बजे से मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!