152-D एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, गुरुग्राम की महिला डॉक्टर समेत दो अन्य लोगों की मौत

जींद | नारनौल से अंबाला के बीच नव निर्मित ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेसवे 152-D से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस एक्सप्रेसवे पर आज दोपहर बाद गांव जामनी के पास दो गाड़ियों की आमने- सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें गाड़ी सवार गुरुग्राम की महिला डॉक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. सड़क हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को असंध के सिविल अस्पताल में भिजवाया है.

Accident New

एक्सप्रेसवे पर चल रहा था काम

बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे पर एक साइड कुछ काम चल रहा था, जिसके चलते हाइवे को वन- वे किया हुआ था और इसी वजह से गाड़ियों की आमने- सामने की टक्कर हुई है. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-10 निवासी डॉ शिवानी गुप्ता अपनी निजी गाड़ी में सवार होकर चंडीगढ़ के लिए निकली थी. जैसे ही उनकी गाड़ी जामनी गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही राजस्थान नंबर की बोलेरा गाड़ी से उनकी सीधी टक्कर हो गई. रफ्तार अधिक होने के कारण टक्कर से दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी.

पुलिस ने बताया कि टक्कर होते ही डॉ शिवानी गुप्ता ने मौके पर ही प्राण त्याग दिए जबकि बोलेरो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हाइवे पर मौजूद एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए असंध के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है.

पुलिस का कहना है कि गाड़ी के कागजातों व घायल शख्स के होश में आने पर ही मृतकों की पहचान हो पाएगी. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को असंध के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि हाइवे पर काम होने के चलते ट्रैफिक को वन- वे किया हुआ था जिसके चलते यह हादसा हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!