जींदवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 25 करोड़ में इन सड़कों का होगा विस्तार

जींद | हरियाणा के जींद शहर की सड़कों का 25 करोड़ की लागत से जल्द ही जीर्णोद्धार होने जा रहा है. विधायक के प्रयास से जींद शहर में नगर परिषद के अंतर्गत आने वाली तीन सड़कों को अब लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है. शहर की सड़कों के जीर्णोद्धार को लेकर बुधवार को जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण ने चंडीगढ़ में पीडब्ल्यूडी विभाग के ईआईसी से मुलाकात की और लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित सड़कों के निर्माण की मांग की.

TREE ROAD 2

जिसमें नगर परिषद के अंतर्गत आने वाली तीन सड़कों को अब लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है. अब इन सड़कों का निर्माण विधायक कोटे से किया जाएगा. जल्द ही सड़कों के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा और लोगों को आने- जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

विधायक ने कही थी ये बात

गौरतलब है कि हाल ही में, विधायक ने जींद विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों के निर्माण की अनुशंसा की थी. इसी कड़ी में बुधवार को विधायक को सड़कों के निर्माण कार्य की जानकारी मिली. विधायक के प्रयास से स्थानीय निकाय विभाग के अंतर्गत आने वाले जींद शहर की तीन प्रमुख सड़कों को अब विधायक की अनुशंसा पर लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है ताकि शहर को नया रूप दिया जा सके.

इन सड़कों में कश्मीरी ढाबा से कैथल रोड वाया जीडी गोयनका स्कूल, कैथल रोड से रेलवे रोड वाया अपोलो रोड, बटाख चौक से कैनाल ब्रिज होते हुए पैराडाइज होटल सोमनाथ मंदिर रोड शामिल हैं.

जींद में इन सड़कों का होगा विस्तार

विधायक डॉ. कृष्णा मिड्ढा ने कहा कि देवीलाल चौक से रानी तालाब तक सड़क का निर्माण, डालमवाला अस्पताल से रोहतक रोड होते हुए दिल्ली-भटिंडा रेलवे लाइन, पटियाला चौक से इक्कास तक सड़क का निर्माण व विस्तार शामिल है. शहर की सड़कों पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. शहर के लोगों द्वारा सड़कों के बारे में कई शिकायतें की गईं जिस पर उन्होंने संज्ञान लिया.

इसको लेकर उन्होंने चंडीगढ़ में अधिकारियों से मुलाकात की और तीन सड़कों को लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर कर दिया गया है. जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि शहर की तीन सड़कों के टेंडर की अनुमति इसी सप्ताह दी जाएगी और अन्य सड़कों को अगले सप्ताह शासन को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा ताकि सड़कों का निर्माण शीघ्र हो सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!