Vastu Tips: भूलकर भी घर में न लगाए हनुमान जी की यह तस्वीरें, बढ़ जाएंगी जीवन में परेशानियां

ज्योतिष, Vastu Tips | मंगलवार का दिन ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण होता है. यह दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अन्यन और परम भक्त हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन संकट मोचन हनुमान जी की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमानजी की पूजा करने से शनि, राहु और केतु समस्त तरह की बाधाएं दूर हो जाती है. यदि आसान शब्दों में बात की जाए तो कुंडली में ग्रह स्थिति बेहद अनुकूल हो जाती है.

Hanuman Image

वहीं, मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से करियर और कारोबार में आ रही बाधा भी समाप्त हो जाती है. इसलिए इस दिन सभी को श्रद्धा भाव से हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. यदि आपके घर में भी हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर लगी है तो आपको इन जरूरी बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए.

हनुमान जी की तस्वीर लगाते समय इन बातों का रखें जरूर ध्यान

  • यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख शांति और समृद्धि बरकरार रहे तो आपको रोजाना हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.
  • आपको कभी भी अपने घर में उड़ते हनुमान जी की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. पूजा स्थल पर भी उड़ते हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित ना करें, ऐसा करने से आपके घर में कलह की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
  • घर में कभी भी लंका दहन और असुरों का संहार करने वाली तस्वीर ना लगाए. इन तस्वीरों से भी घर में कलह की स्थिति पैदा हो जाती है और आपके घर की सुख और समृद्धि खत्म हो जाती है.
  • धर्म शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि घर में ऐसी तस्वीर न लगाए, जिनमें हनुमान जी अपने स्वामी को कंधे पर उठाकर रखते हैं या जिनमें छाती चीरते हुए दिखाई दे.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा अग्नि तत्व की प्रतीक मानी जाती है इसीलिए दक्षिण दिशा में ही हनुमान जी की तस्वीर लगानी चाहिए. पूजा स्थल पर भी दक्षिण दिशा में ही प्रतिमा को स्थापित करें.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!