मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रोज सुबह उठकर करें यह 5 काम, जीवन हो जाएगा खुशहाल

ज्योतिष । यदि आप चाहते हैं कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे, तो आप यह काम करना शुरू कर दे. उसके बाद देखिए मां लक्ष्मी आपसे कैसे प्रसन्न होती है और आप पर धन की वर्षा होती है. आज हम आपको इस खबर में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के तरीकों के बारे में बताएंगे.

Webp.net compress image 16

इस प्रकार करें मां लक्ष्मी को खुश 

  • तुलसी के पौधे का मां लक्ष्मी से संबंध होता है, ऐसे में सभी को घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए. साथ ही सुबह स्नान करने के बाद इसमें जल देना चाहिए. बता दें कि ऐसी मान्यता है कि यदि सुबह के समय तुलसी में जल दिया जाए तो घर में सुख समृद्धि का वास रहता है.
  • सुबह नहाने के बाद तांबे के लोटे में जल, सिंदूर और गुलाब के फूल की कुछ पंखुड़ियां मिलाकर सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए ऐसा करने से सूर्य देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और उनकी कृपा बनी रहती है.
  • सुबह घर की साफ सफाई करने के बाद आपको घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाना चाहिए, यदि आप ऐसा करते हैं तो सभी देवी देवता आप से प्रसन्न होते हैं जिससे हर कष्टों से आपको मुक्ति मिल जाती है.
  • रोजाना सुबह पूजा के बाद तिलक जरूर लगाना चाहिए, धर्म शास्त्रों के अनुसार इसे काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आपके जीवन में सुख शांति आते हैं.
  • वही वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का वास्तु दोष को दूर करने के लिए सुबह पानी में नमक मिलाकर पोछा लगाना चाहिए, ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!