जानें कब है अक्षय तृतीया? इस दिन इन 3 राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य

ज्योतिष | हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को विशेष महत्व प्राप्त है. हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ही अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है, इसे अखा तीज भी कहा जाता है. बता दें कि इस दिन मां लक्ष्मी की विधि- विधान तरीके से पूजा अर्चना करने और सोना- चांदी खरीदना भी काफी अच्छा माना जाता है. अबकी बार अक्षय तृतीया पर काफी शुभ संयोग भी बन रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया पर कुछ ग्रहों की युति हो रही है, जिससे 3 राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है.

Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया के मौके पर सूर्य और शुक्र की मेष राशि में युति हो रही है, जिस वजह से शुक्रादित्य योग का भी निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही, मीन राशि में मंगल और बुध की युति हो रही है. इस युति से धन योग के साथ- साथ अन्य कई प्रकार के योग भी बन रहे हैं, इन योगो का कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है.

चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

मेष राशि: अक्षय तृतीया का दिन इस राशि के जातकों के लिए किसी भी वरदान से कम नहीं होने वाला है. मां लक्ष्मी की कृपा से आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी. लंबे समय से रुके हुए काम अब बनने वाले हैं, धन- धान्य में वृद्धि होगी. परिवार के बीच लंबे समय से चली आ रही परेशानी समाप्त हो जाएगी. आप भाई- बहनों के साथ भी अच्छा समय व्यतीत करेंगे. वाहन, संपत्ति खरीदने का भी सपना पूरा हो सकता है. मां लक्ष्मी की कृपा से आपको दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की मिलने वाले हैं.

वृषभ राशि: अक्षय तृतीया का दिन इस राशि के जातकों के लिए काफी बढ़िया रहने वाला है. गजकेसरी राजयोग का भी निर्माण हो रहा है, ऐसे में धन लाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से आपका भाग्य उदय होगा, नौकरी- पेशा लोगों को उनके काम की प्रशंसा मिलेगी. इस दौरान यदि आप बिजनेस करते हैं, तो आपको ज्यादा लाभ मिलने वाला है.

मीन राशि: अक्षय तृतीया का दिन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है, आपको हर कार्य में सफलता मिलने वाली है. आपको इस दौरान भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिससे कम मेहनत पर आपको अधिक सफलता हासिल होगी. परिवार के साथ भी आप अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे, ऑफिस का माहौल आपके अनुकूल रहने वाला है. वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से आप अपने लक्ष्य को पाने में भी सफल रहेंगे.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!