आज है नवरात्रि का अंतिम दिन, अपनी राशि के अनुसार अवश्य करें इन चीजों का दान

ज्योतिष | आज चैत्र नवरात्रि का अंतिम दिन है. इस दिन देवी के भक्त माता की नौवी शक्ति मां सिद्धिदात्री के रूप में उनकी पूजा अर्चना करते हैं. 9 दिनों के व्रत पूजन को सफल बनाने के लिए आज के दिन कन्या पूजन और हवन भी किया जाता है. नवरात्रि का अंतिम दिन बेहद ही खास होता है, आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको अपनी राशि के अनुसार आज के दिन किन वस्तुओं का दान करना चाहिए, जिससे साल भर आपके घर धन के भंडार भर रहे.

Navratri Durgastmi

करें इन चीजों का दान

मेष राशि: इस राशि के जातकों को आज के दिन मां दुर्गा को लाल चुनरी अर्पण करनी चाहिए. साथ ही, कुंवारी कन्याओं को भी लाल चुनरी का दान करना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहता है.

यह भी पढ़े -  सितंबर में 3 बड़े ग्रह कर रहे स्वयं की राशि में गोचर; होगा शश, मालव्य और भद्र राजयोग का निर्माण

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों को आज के दिन चुनरी में बताशे रखकर माता के चरणों में चढ़ाने चाहिए. फिर इन्हे गरीबों में बांट दें, ऐसा करने से सौभाग्य बढ़ता है.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को महानवमी पर गेहूं का दान करना चाहिए, ऐसा करने से धन के भंडार कभी खाली नहीं होते.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों को आज के दिन माता दुर्गा को गुड़ की मिठाई अर्पण करनी चाहिए, आपको विशेष लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  साल 2025 की शुरुआत में शनि देव करेंगे मीन राशि में गोचर, चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य

सिंह राशि: नवरात्रि के आखिर दिन इस राशि के जातकों को 9 कन्याओं को नारियल बांटने चाहिए, ये उपाय आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों को आज के दिन घी का दान करना चाहिए, इससे विवाह में आ रही अड़चने समाप्त हो जाती है.

तुला राशि: इस राशि के जातकों को आज के दिन हलवा- पूड़ी बांटना चाहिए, ऐसा करने से घर में खुशियां आती है.

वृश्चिक राशि: इस राशि के लोग आज अनार का फल माता दुर्गा को अर्पण कर सकते है और अगर हो सके तो जरूरतमंदों को दान भी करें.

धनु राशि: इस राशि के जातकों को नवरात्रि के आखिरी दिन किसी जरुरतमंद कन्या को मिट्टी के घड़े में जल भरकर दान देना चाहिए . इससे बरकत बढ़ती है.

यह भी पढ़े -  22 सितंबर को गुरु करेंगे मृगशिरा नक्षत्र के दूसरे पद में प्रवेश, मेष सहित वृश्चिक राशि के जातकों को होगा धन लाभ

मकर राशि: महानवमी पर इस राशि के लोग काले चने का दान कर सकते है. देवी दुर्गा की कृपा से नवग्रह के दुष्प्रभाव कम होते हैं.

कुंभ राशि: आज के दिन इस के लोगों को केले का फल कन्याओ को बाटना चाहिए.

मीन राशि: इस राशि के लोगों को नवरात्रि की महानवमी यानि आज अन्न, वस्त्र का दान करना चाहिए.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!