अप्रैल के आखिरी दिनों में बदलेगी ग्रहों की चाल, देश- दुनिया के साथ मौसम में भी होगा बदलाव

ज्योतिष | अप्रैल महीने के आखिरी दिनों में ग्रहों की चाल बदलने वाली है. इन दिनों में पहले बुध वक्री होगा और उसके अगले दिन गुरु राशि परिवर्तन करेगा. इसके 1 दिन बाद, बुध अस्त होगा और फिर 4 दिन बाद गुरु उदय होगा. गुरु का राशि परिवर्तन अक्षय तृतीया के दिन होने वाला है. इन ग्रहों की चाल में बदलाव का असर देश दुनिया के साथ- साथ सभी राशि के जातकों पर भी देखने को मिलेगा. पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ गणेश मिश्र का कहना है कि 21 अप्रैल को बुध मेष राशि में वक्री होने जा रहे है. इसके बाद, 22 तारीख को गुरु राशि परिवर्तन करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे.

Jyotishi

अप्रैल महीने के लास्ट में गृह कर रहे राशि परिवर्तन

इसी वजह से मेष राशि में सूर्य, बुध, गुरु और राहु से चतुर्ग्रही योग का निर्माण होगा. इसके बाद 24 अप्रैल को बुध मेष राशि में सूर्य के साथ रहते हुए अस्त हो जाएंगे. 2 अप्रैल को अस्त हुए गुरु 29 अप्रैल को उदय हो जाएंगे. आमतौर पर बुध ग्रह एक राशि में 21 दिनों तक ही रहते है, अबकी बार यह मेष राशि में करीब 69 दिनों तक रहेंगे. इसी वजह से ज्योतिष में इस स्थिति को अतिचारी कहा जाता है.

बुध के अतिचारी होने से आर्थिक मामलों में काफी उथल- पुथल देखने को मिल सकती है,वही गुरु की बात की जाए तो यह ग्रह एक राशि में तकरीबन साल भर तक रहता है. वहीं, गुरु के राशि परिवर्तन से मेष राशि में सूर्य, बुध, गुरु और राहु से चतुर्ग्रही योग का निर्माण होगा.

ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव

ग्रहों के राशि परिवर्तन की वजह से आपको मौसम में भी अचानक बदलाव देखने को मिलेगा. देश में कई जगहों पर बरसात हो सकती है. शेयर मार्केट में भी काफी उथल- पुथल देखने को मिलेगी, अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी. धर्म को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते है. शिक्षा से जुड़ी नई योजनाएं बनेंगी, उन पर तेजी से कार्य भी होगा. प्रशासन के काम और फैसलो से लोगों के बीच तनाव बढ़ेगा. विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, दुर्घटना होने की भी आशंका बढ़ेगी. बीमारियों का संक्रमण भी बढ़ेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!