31 दिसंबर तक मौज करेंगे इन तीन राशियों के जातक, देवगुरु बृहस्पति होंगे मेहरबान

ज्योतिष | ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति को विशेष स्थान प्राप्त है. देवगुरु बृहस्पति धनु और मीन राशि के स्वामी ग्रह है. देवगुरु बृहस्पति कर्क राशि में उच्च और मकर राशि में इन्हें नीच माना जाता है. जब भी यह एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं, तो इन्हें तकरीबन 1 साल तक का समय लग जाता है. मौजूदा समय में देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में वक्री अवस्था में विराजमान है.

Jyotish

जब भी कोई ग्रह किसी राशि में उल्टी चाल से चलता है, तो उसे वक्री अवस्था कहा जाता है. देवगुरु बृहस्पति 31 दिसंबर 2023 तक मेष राशि में वक्री रहेंगे. 12 सालों में मेष राशि में गुरु के वक्री होने से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.

इन राशि के जातकों के लिए अच्छी होगी देवगुरु बृहस्पति की वक्री चाल

मेष राशि: इस राशि के जातकों को देवगुरु बृहस्पति की वक्री चाल से काफी लाभ होने वाला है. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति काफी बेहतरीन रहेगी, करियर में भी आपको बढ़िया परिणाम मिल सकते हैं. व्यापारियों को गुरु की वक्री चाल अवधि में ज्यादा मुनाफा होगा. जल्द ही, आपको समाज में भी मान- सम्मान प्राप्त होगा.

सिंह राशि: इस राशि के तहत जन्मे लोगों के लिए वक्री चाल काफी अच्छी रहती है. गुरु की अवधि में आपको निवेश करने के दौरान भी विशेष लाभ मिलेगा, अब सफलता आपके कदम चूमती हुई नजर आएगी. साथ ही, आपको माता- पिता का भरपूर सहयोग मिलने वाला है, करियर में भी समय आपके लिए काफी अच्छा है. जल्द ही आपको प्रमोशन मिल सकता है, लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होते हुए दिखाई देंगे.

मीन राशि: 31 दिसंबर तक इस राशि के जातक अच्छा समय व्यतीत करते हुए नजर आएंगे, आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत रहने वाली है. आप परिवार के साथ भी काफी अच्छा समय व्यतीत करेंगे, आपका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहने वाला है. लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपको सफलता मिलने वाली है. कुल मिलाकर देवगुरु बृहस्पति की वक्री चाल आपके लिए काफी अच्छी साबित होगी.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!