महाशिवरात्रि, सोमवती अमावस्या सहित फरवरी माह में आएंगे ये त्योहार, यहां पढ़ें सिर्फ एक क्लिक पर

ज्योतिष | भारत उत्सवों का देश है. यहां हर महीने कई सारे व्रत त्योहार आते हैं. फरवरी का माह शुरू हो चुका है और हिंदू पंचांग में इसे फाल्गुन का माह कहा जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर की बात करें तो फरवरी साल का दूसरा ही माह है लेकिन हिंदू कैलेंडर के लिहाज से साल का अंतिम माह है जो धार्मिक अनुष्ठानों की नजर से काफी महत्वपूर्ण है. फरवरी माह में महाशिवरात्रि, फुलेरा दौज, सोमवती अमावस्या जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं. चलिए जानते हैं फरवरी माह में कौन सा पर्व किस दिन पड़ रहा है. यहां जानिए फरवरी माह के सभी त्योहारों की डेट.

calendar

5 फरवरी

पांच फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान किया जाएगा. माना जाता है इस दिन तिल के दान से काफी पुण्य मिलता है. इस दिन रविदास जयंती भी मनाई जाएगी.

9 फरवरी

9 फरवरी को देश भर में फाल्गुन माह की संकष्टची चतुर्थी मनाई जाएगी और गणपति भगवान का व्रत किया जाएगा. माना जाता है इस दिन व्रत पूजा पाठ करने से घर परिवार में सुख संपत्ति का वास होता है और भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलता है.

12 फरवरी

12 फरवरी को श्रीकृष्ण की मां यशोदा का जन्मदिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर खासकर मथुरा, ब्रज आदि में कई उत्सव होते हैं.

16 फरवरी

16 फरवरी को विजया एकादशी मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन उपवास और पूजा करने से शत्रुओं पर विजय मिलती है और मनुष्य को वाजपेयी यज्ञ का फल मिलता है.

18 फरवरी

18 फरवरी को देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन शिव और पार्वती की पूजा की जाती है और देश के मंदिरों में भव्य आयोजन और पूजा पाठ होते हैं.

20 फरवरी

20 फरवरी को सोमवती अमावस्या है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं.

21 फरवरी

21 फरवरी को फुलेरा दूज है, इस दिन से मथुरा और बरसाना में होली की शुरुआत हो जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान कृष्ण राधा के साथ फूलों की होली खेलते हैं.

23 फरवरी

23 फरवरी को देश भर में विनायक चतुर्थी का व्रत किया जाएगा. माना जाता है कि इस व्रत को करने से भगवान गणेश की कृपा मिलती है.

27 फरवरी

होली से आठ दिन पहले होलाष्टक शुरू हो जाते हैं और इन दिनों किसी भी तरह के शुभ काम करने की मनाही होती है. होली 7 मार्च की है और 27 फरवरी से होलाष्टक आरंभ हो रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!