Yogini Ekadashi: आज है पापों से मुक्ति दिलाने वाली योगिनी एकादशी, भूलकर भी ना करें ये काम

ज्योतिष, Yogini Ekadashi | आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है. यह एकादशी पापों से मुक्ति दिलाने के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. यह एकादशी 1 महीने में दो बार पड़ती है, एक कृष्ण पक्ष की ओर एक शुक्ल पक्ष की. अबकी बार योगिनी एकादशी का व्रत 14 जून यानी कि आज रखा जा रहा है. इस दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने का भी विशेष महत्व है.

lord vishnu

मान्यता है कि इस दिन यदि आप विधि विधान तरीके से पूजा करते हैं तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. आपको पूजा करने के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. योगिनी एकादशी के दिन हमें कुछ गलतियों से सावधान रहने की आवश्यकता है. आज की इस खबर में हम आपको उसी बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

योगिनी एकादशी के दिन भूलकर भी ना करें ये गलतियां

  • योगिनी एकादशी के दिन साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस दिन सबसे पहले आपको मंदिर की सफाई करनी चाहिए.
  • इस दिन अपनी वाणी पर संयम रखें और किसी के साथ भी अनुचित व्यवहार ना करें. भेदभाव करने से बचें.
  • एकादशी व्रत के दौरान आपको भूल कर भी झूठ नहीं बोलना चाहिए, झूठ बोलने से मां लक्ष्मी क्रोधित हो जाती है.
  • योगिनी एकादशी के दिन काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. इस दिन लाल और पीले रंग के वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें.
  • योगिनी एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और जो भी इस दिन उपवास रखता है उसे जमीन पर ही सोना चाहिए.
  • इस दिन आपको जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए. हो सके तो जरूरतमंद लोगों को दान भी अवश्य करें.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!