कैथल में अजीबोगरीब मामला: मन्नत पूरी होने पर दंपत्ति ने डेरे को सौंपा डेढ़ साल का बेटा, पुलिस जांच में जुटी

कैथल | एक दंपत्ति द्वारा अजीबोगरीब मन्नत मांगने का मामला सामने आया है. दंपति ने अपना डेढ़ साल का बेटा बाबा को सौंप दिया. जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी. साथ ही पुलिस ने यह भी कहा है कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्यवाही होगी. यह मामला कैथल स्थित बाबा राजपुरी के डेरा का है, जहां एक दंपत्ति ने यह प्रण लिया था कि बेटा होने के बाद वे कैथल डेरा बाबा को ही पुत्र दान करेंगे. मन्नत पूरी होने पर दंपत्ति ने डेरे को डेढ़ साल का पुत्र दान कर दिया. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Kaithal Son Donate

मर्जी से अपने बेटे को किया दान

डेरे को देने वाले बेटे के पिता संजय चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से अपने बेटे को दान दिया है. बाबा का उन पर कोई दबाव नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबा की कृपा रहेगी तो भविष्य में और बच्चे होंगे. बताया जा रहा है कि यह परिवार अंबाला का रहने वाला है. दोनों अंबाला जिले के बलदेव नगर में रहते हैं.

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच में जुटी पुलिस

जब यह सनसनीखेज मामला सामने आया तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां बाबा ने राजपुरी के टेंट के संचालक व अन्य से पूछताछ की. अब तक की जांच में बेटे को दान देने वाले दंपति और कैंप के संचालकों की भूमिका संदिग्ध है. वहीं, पुलिस कैथल स्थित बाबा राजपुरी के कैंप में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच में जुटी है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!