खुशी: 10 साल पहले लापता हुआ बेटा राजस्थान में मिला, खुशी से निकले मां के आंसू

कैथल । हरियाणा के कैथल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक मां अपने 10 साल पहले बिछड़े बेटे से मिली. बता दें कि कैथल की कमल कॉलोनी का रहने वाला सनी 15 साल पहले पढ़ाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गया था. जब वह घर वापस आया तो वह मानसिक रूप से विकलांग हो चुका था. इस वजह से वह 1 दिन घर से बाहर गया और फिर वापस नहीं आया.

kaithal news

10 साल के लंबे इंतजार के बाद मां अपने बिछड़े बेटे से मिली 

उसके माता-पिता ने उसे ढूंढने के खूब प्रयास किए, परन्तु उन्हें उनके बेटे का पता नहीं लगा. वही बेटे के इंतजार में सनी के पिता की भी मौत हो गई. अब जाकर 10 साल बाद सनी अपनी मां से मिला. जब मां ने अपने बेटे को देखा तो उसके आंसू नहीं रुके, वह अपने बेटे को वापिस पाकर बहुत खुश है. जब वह घर छोड़कर गया तो वह मानसिक रूप से परेशान था. इसी बीच वह राजस्थान पहुंच गया. मानसिक रूप से विकलांग सनी जब भरतपुर में स्थित ‘अपना घर’ आश्रम वालों को मिला तो वे लोग उसे अपने साथ आश्रम ले आए. यहां वे लोग रहते हैं जो असहाय होते हैं. सनी भी यहां पूरे 10 साल तक रहा. जब उसकी मानसिक स्थिति में सुधार होने लगा तो उसने आश्रम वालों को बताया कि वह कैथल का रहने वाला है.

वही आश्रम वालों ने सनी की सहायता की और पुलिस की मदद से उसके घर वालों से संपर्क किया. जैसे ही यह खबर सनी की माँ रविंद्र कौर को पता लगी कि उनका बेटा अपना घर आश्रम में है, तो वह तुरंत उन्हे वहाँ लेने पहुंच गई. मां ने बताया कि उनका बेटा पढ़ने में बहुत होशियार था,  इसलिए पढ़ाई के लिए उससे ऑस्ट्रेलिया भेजा था. परन्तु जब वह घर वापस आया तो उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वह अचानक घर से चला गया और फिर वापस ही नहीं आया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!