मुख्यमंत्री मंगलसेन ऑडिटोरियम से कल पूरे प्रदेश के किसानों से करेंगे सीधा संवाद

करनाल I मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी कल रविवार को करनाल में मंगलसेन ऑडिटोरियम से 11:00 बजे करेंगे प्रदेश के पूरे किसानों से संवाद करंगे .इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद होने वाले लोगो से उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा है कि सभी कॉविड के नियमों का पालन करें व सोशिल दिस्तांसिंग और मास्क का शेष ध्यान रखें और प्रयोग करें .

इस मौके पर जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा और इससे पहले मुख्य्मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी रविवार को प्रातः 11:00 डॉक्टर मंगलसेन ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय ये प्रगतिशील किसान सम्मेलन एवं कृषि विधेयकों का सीधा संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और करनाल शहर में आने वाले लोगों का अभिवादन करती नमस्ते की प्रतिमा तथा दीनबंधु सर छोटू राम चौक पर बने करण द्वार जनता को समर्पित करेंगे.

Haryana CM Press Conference

इस प्रकार संबंधित कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कार्यक्रम के स्थल का निरीक्षण खुद किया और वहां उपस्थित सभी अधिकारियों को कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाए और मास्क का प्रयोग भी किया जाए तथा सैनिटाइज होकर ही सभी व्यक्ति विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हों .

एन एच 44 पर दीनबंधु सर छोटू राम की प्रतिमा के साथ नगर निगम की ओर से बनाई गई नमस्ते की आकृति का काम पूरा हो चुका है और इस पर करीब ₹1500000 का खर्चा भी बताया जा रहा है.  पिछले कुछ सालों से गायब आकृति के द्वारा स्थापित होने से लोगों की जुबान पर चढ़ा है. नमस्ते चौक का नाम फिर से एक बार फिर लोगों के दिलों में जिंदा होने जा रहा है पहले और अब की आकृति में अंतर सिर्फ इतना है की इसे कंक्रीट की बजाय मजबूत फाइबर से 14 फीट ऊंचा बनाया गया है .जो 10 फुट बेस पर स्थापित किया जाएगा अब इसके आसपास स्टैंडर्ड स्टील की ग्रिल लाइटें खूबसूरत स्टोन और सजावटी घास लगाई जा रही है और यह एक आकर्षण का केंद्र होगा और शायद ही आगे चलकर हमारे करनाल की शोभा को भी और बढ़ाएगा.

शनिवार को उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त निशांत कुमार यादव जी ने निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नमस्ते चौक का के स्थल का दौरा कर इसका निरीक्षण भी किया और संकेत दिए कि शिष्टाचार मुद्रा वाली नमस्ते की आकृति का अनावरण मुख्यमंत्री रविवार को अपने हाथों से करेंगे और यह हमारे लिए सौभाग्य का मौका होगा.

उपायुक्त के अनुसार करण द्वार और चौधरी छोटूराम पार्क के मध्य की सड़क चौड़ी करके 7 मीटर से 10 मीटर बना दी गई है इससे यहां से गुजरते बड़े वाहनों को अब मुड़ते हुए परेशानी नहीं होगी साथ ही साथ इस से द्वार और पार्क को भी कोई हानि नहीं पहुंचेगी. उन्होंने यह भी बताया कि करण द्वार के नीचे बिल्डर के चारों और कंक्रीट युक्त ब्लॉक लगा दिए गए हैं व् लाइटें पहले से ही लगी हुई हैं. रिफ्लेक्टिव टेप से रात्रि के समय इसकी सुरक्षा बढ़ जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!