हरियाणा में दहेज की मांग से रुकी शादी,  वायरल आडियो से सभी हैरान

करनाल | हरियाणा के करनाल में फार्च्यूनर की डिमांड करते हुए शादी रोक दी गई. वधू पक्ष द्वारा यह आरोप लगाया गया कि फेरे से पहले दूल्‍हे ने फार्च्यूनर और 20 लाख कैश की डिमांड की है. साथ ही शादी से भी इन्‍कार कर दिया. बरात थाने पहुंच गई, अब इस समारोह से संबंधित एक आडियो वायरल हो रही है.

dhej

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि हरियाणा के करनाल में शादी में दहेज की मांग को लेकर शादी रोक दी गई. शादी में दूल्‍हे ने फार्च्यूनर गाड़ी की डिमांड कर दी. इसके बाद आरोप लगे कि दूल्‍हे के पक्ष ने शादी से इन्‍कार कर दिया. मामला थाने तक पहुंच गया, दुल्‍हन के पिता ने रोते हुए कहा कि भगवान किसी को बेटी न दे, अगर दे तो ऐसे दिन न दिखाए. वहीं दूसरी ओर दूल्‍हे ने इस बात से इनकार कर दिया की उनके द्वारा कोई दहेज की मांग की गई थी. अब एक आडियो वायरल हो रहा है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.

विवाद होने के बाद वायरल आडियो के अंश

पहली ऑडियो में दुल्हन के पिता और दूल्हे के बीच बातचीत का दावा

दुल्हन का पिता: कल पापा आए थे बातचीत करने… तो कैसे करना है आगे तो वो गाड़ी की बात कर रहे थे. तो कह रहे थे कि अभी रहने देना. ऐसा कुछ कह रहे थे, तो कैसे करना है?

नसीब : मेरे पापा ने बता ही दिया होगा.

दुल्हन का पिता : पापा ने तो बता दिया, मैं यही कह रहा था कि एक बार नसीब से बात करके देखूंगा. उन्होंने यह बताया था कि नसीब कह रहा था कि अभी रहने देना. एकाध साल बाद नई ले लूंगा. इस तरह की बात कही थी.

नसीब : हां. जरूरत पड़ेगी तो खुद ले लूंगा.

दुल्हन का पिता : हम्म.

नसीब : अगर जरूरत पड़ेगी तो खुद ही ले लूंगा

दुल्हन का पिता : हां नहीं वो तो है. अभी फिलहाल वहां ले जाने की भी प्राब्लम होगी ना, फिर खड़ी रहेगी.

दूसरी आडियो के अंश पढ़िए

दूसरे आडियो को लेकर दूल्हे पक्ष का दावा है कि यह दुल्हन कोमल और दूल्हे नसीब के बीच हुई बातचीत है. इस आडियो में लड़की के पिता से नसीब की बात से अगली बातचीत होती है.

नसीब : तुम्हारे पापा कार क्यों दे रहे हैं.यार?

लड़की : कार्ड..?

नसीब : कार मेरे पापा गए थे न उस दिन मेरे पापा मेरे भाई गए थे.

यहां लड़की कुछ कहती है लेकिन समझ नहीं आता उसके बाद नसीब बोलता है.

नसीब : मुझको नहीं चाहिए, मैं तुम्हें पहले भी शायद बोला था ना मेरे पास सब है.

लड़की : मुझको चाहिए हो तो.

नसीब : तुमको चाहिएगा न. तो जो मेरे पास है वही रहेगा. ऐसा नहीं कि मैं यहां से लेके तुमको दूंगा. ऐसा नहीं होने वाला है.

लड़की : पापा ने बता दिया था कि तुमने मना कर दिया है और मैं पापा को आलरेडी बता चुकी थी.

नसीब : क्या?

लड़की : कि पापा आपको मना करेंगे. क्योंकि वो मुझे मना कर चुके हैं. पापा ने कहा-मैं एक बार ट्राई करके देख लेता हूं.

उपरोक्त दो आडियो वायरल हो रही है. जिनमें वधु और वर पक्ष अलग-अलग दावे कर रहा है. इस घटना की ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वधू और वर पक्ष द्वारा अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!