हरियाणा में लगाये जाएंगे सोलर मीटर, उपभोक्ता बिजली विभाग को बेच सकेंगे बिजली

करनाल | हरियाणा से बिजली विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं. अब हरियाणा के लोगों पर से बिजली के बिल का बोझ कम होने वाला है. बड़ी आसानी से उपभोक्ता सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करके अपने बिजली के बिल को बचा सकते है. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) ने राज्य में सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने वाले उपभोक्ता की सहूलियत के लिए एक नोटिस जारी किया है जिसके अंतर्गत उपभोक्ता कंपनी के अंडर कार्यरत दुकानदारों के जरीए सोलर मीटर ले सकेंगे और सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर पैसा बचा सकेंगे.

ELECTRONIC METER

सोलर मीटर के प्रकार व कीमत
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के एक अधिकारी ने जारी किए गए नोटिस के बारे में बताते हुए सोलर मीटर की कीमत के बारे में भी बताया. कीमत इस प्रकार है:-
1.) सोलर मीटर (सिंगल फ़ैज़) – 1759 रु में.
2.) सोलर मीटर (थ्री फ़ैज़) – 3135 रु में.
3.) सोलर मीटर (लघु उद्योग के लिए) – 3630 रु में.
4.) सोलर मीटर (बड़े उद्योग के लिए) – 21450 रु में.
DHBVN ने 3 कम्पनियों को इस काम के लिए अधिकृत किया है. ये तीनो कम्पनिया बिजली उपभोक्ताओं को सोलर मीटर बिजली विभाग द्वारा तय की गई कीमतों पर आसानी से उपलब्ध कराएगी. इन सभी मीटरों पर इनका मूल्य अंकित होगा ताकि दुकानदार लोगों से निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य वसूल न कर सके. जो दुकानदार तय कीमत से ज्यादा कीमत वसूल करेगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही कर उसे दण्डित किया जाएगा. ये मीटर केवल बिजली कंपनी (DHBVN) द्वारा अधिकृत दुकानों पर ही मिलेंगे.

क्या करेंगे ये सोलर मीटर, जाने इनका काम
इन मीटरों को लगाने का मुख्य लक्ष्य बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली विभाग को बिजली बेचना है.
सोलर पैनल सिस्टम से जितनी भी बिजली पैदा होगी और जितनी बिजली खर्च होगी, वो सोलर मीटर ग्रिड में जाएगी. इस प्रकार सोलर बिजली की पुरी जानकारी इस मीटर से मिल जाएगी. इस मीटर में ही बिजली की खपत एवम बिजली विभाग को बेची गई बिजली का पूरा हिसाब किताब होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!