हरियाणा की मंडियों में धान की आवक शुरू, 1509 समेत अन्य किस्मों का मिल रहा ये भाव

कुरुक्षेत्र | हरियाणा की मंडियों में इन दिनों धान की आवक शुरू हो गई है. वैसे, इस बार मंडियों में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था को लेकर किसान भाई भी संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं. मंडी में आते ही फसल की बिक्री हो रही है और भाव भी अच्छा मिल रहा है, जिसकी खुशी किसानों के चेहरों पर साफ देखी जा सकती हैं. वही, इन सबके बीच किसान एक बड़ी मांग को लेकर प्रदेश सरकार से अपील भी कर रहे हैं.

Dhan Paddy Mandi

किसानों की ये है बड़ी मांग

किसानों का कहना है कि मंडी में व्यवस्थाएं ठीक है लेकिन जल्द से जल्द धान की सरकारी खरीद शुरू होनी चाहिए. बता दें कि प्रदेश सरकार ने 1 अक्टूबर से धान की सरकारी खरीद शुरू करने का फैसला लिया है. साथ ही, इस बार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2500 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. किसानों का कहना है कि अभी 1509 किस्म धान का भाव 3,000 से 3,500 रूपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है.

मंडी में एक एजेंट ने बताया कि अभी 1509 किस्म की धान पहुंच रही है. 1509 धान की खरीद प्राइवेट एजेंसी कर रही हैं. मोटी धान भी अनाज मंडी में पहुंचना शुरू हो गई है. इसकी खरीदी सरकारी एजेंसियां करती हैं लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. वहीं, कुछ किसानों का मानना है कि सरकारी खरीद शुरू होने पर धान का भाव ठहर जाएगा.

धान की सरकारी खरीद शुरू करने की अपील

कुरुक्षेत्र अनाज मंडी के कमीशन एजेंट रणबीर चौधरी ने बताया कि सरकार को मोटी धान की सरकारी खरीद का आदेश जारी करना चाहिए ताकि अनाज मंडी में व्यवस्था बनी रहें. उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से सरकारी खरीद का आदेश दिया गया है. ऐसे में अगर एकदम से मंडी में धान की आवक जोर पकड़ती है तो संभालना मुश्किल हो जाएगा.

रणबीर चौधरी ने बताया कि 15 जून से धान की रोपाई शुरू हो जाती है. फिर 3 महीने बाद धान कटाई होती है. ऐसे नए बीज भी चल रहे हैं, जो हाइब्रिड होते हैं और 3 महीने में ही पक कर तैयार हो जाते हैं. इस हिसाब से 15 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू होनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!