सब्जी मंडी के आढ़तियों पर 2 प्रतिशत टैक्स लगाने से व्यापारी भड़के

फरीदाबाद I हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कालरा ने आढ़तियों पर 2 प्रतिशत टैक्स का विरोध करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब सभी घरों के अंदर बैठे थे सब कुछ बंद था . तब सिर्फ सब्जी मंडी खुली थी और लोगो को सब्ज़ियाँ आसानी से मिल रही थी .

Thele Wala

सब्जी मंडी के इस कार्य के लिए सरकार को उन्हें सम्मान देने के बजाय मंडी के आढ़तियों पर और 2 प्रतिशत का टैक्स लगा दिया . यह क़ानून उनके लिए काला कानून है . साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश कि सभी सब्जी मंडियों के हक़ कि लड़ाई सब एकजुट होकर लड़ेंगे . इसके अलावा दीपक कालड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते एक तरफ वैसे ही व्यापार बंद पड़ा हुआ है और दूसरी तरफ सरकार द्वारा या टैक्स लगा दिया गया है . टोहना में प्रदेश स्तरीय बैठक राज्य प्रधान राज कक्कड़ कि अध्यक्षता में हुई  .

उन्होंने इस क़ानून के खिलाफ आवाज उठाने के लिए 11 सदस्यों कि एक टीम का गठन किया है . जिसमे दीपक कालड़ा चीका को हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया . और साथ ही दीपक कालड़ा ने बताया कि सब्जी मंडी पर लगाए गए मार्किट फीस और एच आर डी एफ टैक्स का सभी व्यापारी विरोध करेंगे . साथ ही अन्य गढ़मान्य भी उनके साथ उपस्थित थे जिनके नाम हैं वासुदेव खट्टर , श्रवण खट्टर , केवल कृष्ण खुराना , प्रदीप डूंगरिया , सोनू कालड़ा , सतीश वर्मा , कुलवीर सिंह , प्रवीण शर्मा एवं महिंद्रा शर्मा आदि शामिल थे |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!