महिलायें अब नहीं रहीं सुरक्षित , गुरुग्राम में फिर हुआ एक युवती से गैंगरेप

गुरुग्राम I हमारे इस देश में जहाँ पहले महिलाओं को देवी के रूप में पूजा जाता था . वहीँ अब आये दिन उनकी इज़्ज़त को तार – तार किया जा रहा है . उन्हें खिलौना समझा जा रहा है . कुछ कलयुगी राक्षसों की वजह से महिलायें अपने घरो से निकलने में डरती हैं . यह सोचकर कि न जाने कब वो उन राक्षसों का  शिकार बन जाएं .

हाथरस कांड हुए अभी कुछ ही दिन बीते हैं . गुरुग्राम में फिर से वही घटना हुयी हवस के भूखे राक्षसों ने फिर एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दे दिया . खबर के अनुसार युवती को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठाया . गाड़ी में चार लोग मौजूद थे जिन्होंने उस युवती के साथ गैंगरेप किया . चार में से 3 फ़ूड डिलीवरी बॉयज थे और एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में सहायक का काम करता था .

Rape

फिलहाल चारो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है ,लेकिन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल अभी भी वही है . क्या अब इस देश में महिलाऐं सुरक्षित नहीं हैं ? गाँव में तो नहीं हैं सुरक्षित पर क्या गुरुग्राम जैसे शहर में भी नहीं जहाँ महिलाओं की सुरक्षा के लिए इतने इंतजाम किये गए हैं . क्या ये सब सिर्फ दिखावा है ? अगर ऐसे ही होता रहा तो महिलाओं का तो घर से बाहर निकलना नामुमकिन होगा . फिर कैसे देश विकास कर पायेगा जहाँ महिलाओ को मात्र खिलौना समझा जायेगा , उन्हें छेड़ा जायेगा .

अगर एन सी आर के शहरों का आकड़ा देखा जाये तो हर 8 घंटे में एक महिला रेप का शिकार होती है . कहने को तो हम लोग 20वीं सदी में हैं जहां औरतों को आदमियों के बराबर का दर्जा मिला है . और कहीं न कहीं औरते आदमियों से आगे ही हैं फिर भी विश्वास नहीं होता कि आज भी औरते सुरक्षित नहीं हैं . सिर्फ रेप ही नहीं आये दिन औरतों को उनके ही दफ्तर में छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ता है .

दफ्तर के बाहर मनचलों की गन्दी कमैंट्स सुन्नी पड़ती हैं और अगर कभी पलट कर जवाब दे दिया तो एसिड अटैक जैसी घटना सामने आती है . कहाँ सुरक्षित है एक औरत सवाल  उठता है ? ये एक बहुत सोचनीय विषय है जिस पर सरकार को सोचना चाहिए और रेप और छेड़छाड़ जैसे मामलोँ के लिए कठोर से कठोर कानून बनाना चाहिए . ये देश की सभी औरतो का सवाल है सरकार से महिलायें कब होंगी सुरक्षित?

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!