खुशखबरी पहली मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों को फ़ीस जमा करवाने का एक और मौका मिला

करनाल I जिन विद्यार्थियों का नाम पहली सूची में आया है किन्तु उन्होने अब तक किसी कारण से फ़ीस जमा नहीं करवाई थी,तो यह उन विद्यार्थियों के लिए यह एक खुशखरी है. विभाग द्वारा जारी किए गए नए निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उन विद्यार्थियों को 2 दिन का समय अब और मिल रहा है . जो विद्यार्थी किसी भी कारणवश पहले दिए गए समय पर अपनी फ़ीस जमा करवाने में सक्षम नहीं रहे थे.

HigherEduHry

विभाग द्वारा जारी पत्र जारी कर दी गई है सूचना. बीते सोमवार को विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र में विद्यर्थियों को 2 दिन का ऑनाइन फ़ीस जमा करवाने के लिए अधिक समय दिया गया है, जिससे कोई भी विद्यार्थी विश्वविदयालय में दाखिला लेने से वंचित न रह जाए.आज के दौर में बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनके बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं और यही वजह रही कि उनका पहली मेरिट सूची ही नाम आ गया है किन्तु वे दूसरे कालेज में दाखिला लेना चाहते हैं. ऐसा अकसर देखा गया है कि ऐसे विद्यार्थी आमतौर पर फीस जमा नहीं करवाते.उनका सोचना है कि दूसरी मेरिट लिस्ट में पसंदीदा कालेज में दाखिला लिया जाना चाहिए.

लेकिन उच्चतर शिक्षा विभाग ने साफ तौर पर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी विद्यार्थी का नाम मेरिट लिस्ट में आने के बाद भी दाखिला नहीं लेता तो उसे दूसरी सूची में कोई जगह नहीं मिलेगी.लेकिन उसे ओपन काउंसलिग में मौका मिलेगा. अगर उसका ओपन काउंसलिग के आधार पर मेरिट लिस्ट में नाम आता है तो वह दाखिला ले सकता है.कालेजों में दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने 2 अक्तूबर को प्रदेशभर के कालेजों में मेरिट सूची जारी की है.

मेरिट लिस्ट से होने में हुई देर और इस देरी से मेरिट सूची जारी होने के चलते विद्यार्थी सूची का इंतजार करते रहे. बहुत कम लोग ही फीस जमा करवा पाए. इसलिए अब विभाग की ओर से पत्र जारी कर दो दिन का समय बढ़ा दिया है. जहां बताया गया कि अब 6 अक्टूबर नहीं बल्कि 8 अक्टूबर होगी फ़ीस जमा करवाने के लिए आखिरी तारीख. वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट की अवधि भी बढ़ा दी है. अब दूसरी मेरिट लिस्ट 10 अक्तूबर को विभाग द्वारा जारी की जाएगी.

जिसमे 14464 सीटों पर 25299 आवेदन किए जा चुके हैं और अब विद्यार्थियो को लिस्ट देखने से लेकर फीस जमा करवाने तक जैसे किसी भी प्रकार के कार्यों के लिए कालेज आने की जरूरत कोई नहीं होंगी. अपितु अब यह सब कार्य वे अपने घर से ही कर सकते है क्योंकि यह प्रक्रिया उच्चतर शिक्षा विभाग के पोर्टल के माध्यम से पूर्ण रूप से सफल हो रही हैं. जिले में सभी 14 कालेजों में ग्रेजुएशन की 9625 सीटों पर दाखिले होने हैं.

प्रथम वर्ष की इन सीटों पर दाखिले के लिए 14464 विद्यार्थियों ने पांच कॉलेजों के फार्म भरते हुए कुल 25299 आवेदन फार्म जमा करवाएं है . विभाग द्वारा जारी किया गया है नया शेड्यूल विभाग द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार 8 अक्तूबर तक फीस जमा होगी.10 अक्तूबर को लगेगी मेरिट लिस्ट और अंत में 12 अक्तूबर – फीस जमा होगी.किन्तु अगर किसी कॉलेज में खाली सीट होगी तब वहां 13 अक्तूबर को खाली सीटों के लिए खुलेगा पोर्टल औरओपन काउंसिलिग होगी शुरू और 14 से 21 अक्टूबर तक ऑनलाइनड डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. 18 अक्तूबर को जारी होगी ओपन काउंसिलिग की मेरिट लिस्ट.

कॉलेज में कम है सीटें किन्तु आवेदन की गिनती है ज्यादा:
कालेज सीट आवेदन के लिए पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय 1630-7309. राजकीय महिला महाविद्यालय रेलवे रोड 960-2563. दयाल सिंह कॉलेज 1280-5700 .गुरु नानक खालसा कॉलेज 700-2088. केवीए डीएवी वूमैन कॉलेज 1220-1900. डीएवी पीजी कॉलेज 1255-3707 .राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी 640-660 .राजकीय महाविद्यालय असंध 240-480. राजकीय महाविद्यालय घरौंडा 260-151. राजकीय महाविद्यालय महिला जुंडला 260-70 .राजकीय महाविद्यालय महिला पाढ़ा 240-153. राजकीय महाविद्यालय महिला तरावड़ी 240-110 .राजकीय महाविद्यालय महिला बस्तली 240-71 .कुल सीटें 9625 -25299

डीएवी कालेज के प्राचार्य आर .पी सैनी से हुई बाचीत के दौरान उन्होने बताया कि विभाग द्वारा सोमवार को प्रथम मेरिट लिस्ट में एडमिशन , फीस की तिथि को दो दिन के लिए विभाग द्वारा बढ़ा दिया गया है. जिन विद्यार्थियों ने किसी कारण से अबतक फीस नहीं जमा करवाई वह विद्यार्थी अब आठ अक्टूबर तक फीस जमा करवा सकते है।. साथ ही अब दूसरी मेरिट लिस्ट भी 10 अक्तूबर को जारी कर दी जाएगी. आगे आने वाले शेड्यूल में किसी प्रकार से कोई फेरबदल नहीं हुए हैं , बाकी सब पहले जैसा अपने निर्धारित समय पर होगा. विभाग द्वारा पुराने शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!