सरकारी कर्मचारियों को परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाना हुआ जरुरी, अन्यथा नहीं मिलेंगी सैलरी

नारनौल | बदलते जमाने के साथ सरकार ने नियमों में भी काफ़ी ज्यादा संशोधन कर दिया है. इस बार उन्हीं कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा, जिन्होंने अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाया है. इस मामले में सभी विभागों के अधिकारियों को सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं कि सभी कर्मचारी अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करवा सकते हैं. इसके लिए कर्मचारी स्वयं से भी मेरा परिवार डाट हरियाणा डाट जी ओ वी डाट इन के ऑफिशियल पेज पर लाग इन कर सकते हैं, या इसके अलावा किसी भी अटल सेवा केंद्र पर जाकर अपने परिवार की जानकारी को अपडेट करवा सकते हैं.

FotoJet 3

उपायुक्त अभिषेक मीणा जी से हुई बातचीत

इसके अतिरक्त भी जानकारी को सांझा करते हुए उपायुक्त अभिषेक मीणा जी ने कहा है कि इस प्लान को सरकार प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने में लगी हुई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद थोडे ही समय के अंतराल पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 2 लाख 10 हज़ार परिवार हैं, किन्तु अभी तक इनमें से 93 हजार परिवारों ने ही अपना ब्योरा अभी तक अपडेट करवाया है. जिले में अब तक लगभग 44 प्रतिशत परिवारों ने ही “पी पी पी” यानि परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवाया है. उन्होंने बताया है कि जिला प्रशासन का अहम उद्देश्य यही है कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में बहुत निम्न परिवारों ने परिवार पहचान पत्र को अब तक अपडेट करवाया है.

विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़े

शहरी क्षेत्रों में इस आंकड़े की संख्या अब तक केवल 28 प्रतिशत है. उन्होंने यह भी कहा है कि नांगल चौधरी व कनीना शहर में 34 प्रतिशत, नारनौल में 29 प्रतिशत , अटेली में 28 प्रतिशत और महेंद्रगढ़ शहर में 22 प्रतिशत स्थानीय लोगों ने अपने परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवाया है. राज्य के सभी परिवारों की जानकारी डिजिटल कॉन्टेंट के रूप में इकठ्ठी की जा रही है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में परिवार पहचान पत्र बहुत ही अहम भूमिका निभा सकता है. इससे अलग अलग मौके पर विभिन्न पहचान पत्र नहीं बनवाने पड़ेंगे.

अब नहीं बनवाने होंगे विभिन्न पहचान पत्र

इसमें मुख्य बात यही रहेगी कि अलग अलग मौकों पर दिए जाने वाले कई प्रकार के प्रमाण पत्रों को बहुत बार बनवाने की आवश्कता ही नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इस समय में इस कार्य को जिले में तेज़ी से दुरुस्त रखने के लिए जन प्रतिनिधियों की सहायता भी हमारे लिए अहम भूमिका निभा रही हैं. सभी परिवारों की जानकारी डिजिटल कॉन्टेंट के रूप में उपलब्ध होने के पश्चात्इ अलग अलग मौके पर विभिन्न पहचान पत्र नहीं बनवाने पड़ेंगे.

परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाना हुआ अनिवार्य

इसके अलावा अधिकारियों को भी यह आदेश जारी कर दिए गए हैं कि वे यह निश्चित कर लें कि उनके कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का परिवार पहचान पत्र अपडेट हो गया है. अंत में कहा कि अगर काम करने वाले कर्मारियों के परिवार पहचान पत्र नहीं अपडेट नहीं हुए तो किसी भी हालत में उनकी सैलरी नहीं मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!