अब रेल टिकट बुक करते समय यात्री का पर्सनल मोबाइल नंबर रजिस्टर करना अनिवार्य

हिसार । IRCTC की वेबसाइट से रेल की टिकट बुकिंग कराने के लिए अब यात्रियों को अपना मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना होगा, चाहे टिकट बुकिंग किसी ने भी की हो. इससे यात्रियों को बहुत अधिक फायदा होगा.

सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ही ट्रेन से संबंधित सभी सूचनाएं जैसे ट्रैन के देरी से आने या फिर रद्द होने आदि की सूचना मिलेगी. इससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी. सही सूचना मिलने से ट्रेन छूटने की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

Railway

रेल टिकट में यात्री का मोबाइल नंबर होगा अनिवार्य

पहले एक ID से दलाल कई टिकट बुक कर लेते थे. अब कुछ हद तक इस धांधली पर भी अंकुश लगेगा. हिसार जंक्शन रेलवे टिकट सुपरवाइजर पुरुषोत्तम के अनुसार इससे यात्रियों को बिल्कुल सही जानकारियां मिल पाएगी. जल्द ही रिजर्वेशन करवाते समय खुद का मोबाइल नंबर डालने की व्यवस्था लागू होगी. ऑफिसर की माने तो रिजर्वेशन कराने के लिए यात्री का पर्सनल मोबाइल नंबर कंपलसरी करने का उद्देश्य है.

रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर मिलेगी महत्वपूर्ण जानकारियां

जितने भी यात्री ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं उन सभी का मोबाइल नंबर पीआरएस सिस्टम में रजिस्टर होना चाहिए. कई बार लोग दूसरों के खाते से रेल टिकट बुक करा लेते हैं. लेकिन ऐसा करने पर रेलयात्री का खुद का मोबाइल नंबर दर्ज नहीं हो पाता. इसलिए यदि ट्रेन देरी से पहुंचती है या ट्रेन के समय में कोई बदलाव किया जाता है या ट्रेन रद्द की जाती है तो इस प्रकार की जानकारियां रेलयात्री तक नहीं पहुंच पाती हैं. लेकिन नए नियम के अनुसार अब रेल टिकट बुक करते समय यात्री को खुद का मोबाइल नंबर ही दर्ज करवाना होगा.

ऐसे करें IRCTC की वेबसाइट पर रजिस्टर

  • सबसे पहले IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट https://www.irctc.co.in  पर जाना होगा.
  • इसके बाद रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें. एक वेब पेज ओपन होगा. जिसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • इस फॉर्म में यात्री को अपनी सारी डिटेल्स जैसे यूजरनेम, पासवर्ड, नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पता, भाषा, ईमेल ID आदि की जानकारियां देनी होगी.
  • इसके बाद मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा. इस वेरिफिकेशन कोड को डालकर सबमिट करें.
  • इसके बाद एक नए पेज पर डायलॉग बॉक्स आएगा. उस पर क्लिक करें. फिर स्क्रीन पर लिखा आएगा कि आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो गया है.
  • यात्री के यूजरनेम व पासवर्ड की जानकारियां दर्ज की गई ईमेल id पर भेज दी जाएगी. इसके बाद यात्री लॉगइन कर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!