हिसार में कम लड़कियों वाले गांवों में विशेष रणनीति के तहत किया जाएगा कार्य, उपायुक्त ने दिए आदेश

हिसार । हिसार उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बेटियों के लिए सभी कानूनों को सख़्ती से लागू करने और योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करवाने के आदेश दिए. उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत हुए कार्यों की समीक्षा की और हिसार में इस अभियान को और सख्ती से लागू करने के आदेश दिए.

साथ ही प्रसव पूर्ण भ्रूण लिंग जांच और कन्या भ्रूण हत्या जैसे कार्यों में लगे लोगों के विरुद्ध रेड करने के निर्देश दि. डॉ प्रियंका सोनी महिला सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व वन स्टॉप सेंटर जैसे अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी.

SAPNA BABY

लिंग अनुपात बहुत कम, चिंता का विषय

उन्होंने बरवाला, सीसवाल और आदमपुर में लिंग अनुपात पर चिंता व्यक्त की और ऐसे गांव में जहां पर लिंग अनुपात बहुत कम है वहां विशेष रणनीति के अंतर्गत कार्य करने के आदेश दिए. हिसार जिला 1000 लड़कों पर 920 लड़कियों के लिंग अनुपात सहित राज्य में दसवें स्थान पर है.

उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को बालिका दिवस के मौके पर विशेष शिविर लगाया जाए. इसमें लिंगानुपात के संबंध में आम लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही एनीमिया मुक्त अभियान के तहत अब कार्यकर्ता घर घर जाकर एचबी टेस्ट करेंगे और आवश्यकतानुसार आयरन की गोलियां भी बांटी जाएंगी.

वन स्टॉप सेंटर के बारे में किया जाएगा जागरूक, समाप्त होगी घरेलू हिंसा

उपायुक्त ने आदेश दिए कि हिसार में घरेलू हिंसा पर रोक लगाने और महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए लोगों को वन स्टॉप सेंटर के बारे में जागरूक किया जाए. ताकी इस प्रकार की हिंसा का शिकार हुई हर महिला इन केंद्रों तक सुविधाओं का लाभ लेने के लिए पहुंच सके. वन स्टॉप सेंटर लघु सचिवालय परिसर में पूर्ण रूप से स्थापित हो गया है.

उन्होंने आउटसोर्सिंग पॉलिसी के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर के लिए स्टाफ की नियुक्ति के बारे में आगे की जाने वाली कार्यवाही के बारे में दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने घोषणा की कि यदि किसी महिला के साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना होती है तो वह 1091 नम्बर के साथ-साथ 181 नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं.

बैठक में यह बड़े अधिकारी थे मौजूद

इस मीटिंग में DSP भारती डबास, ASP उपासना, c.m.o. डॉक्टर रत्ना भारती, c.t.m. राजेंद्र सिंह, डिप्टी सर्जन डॉक्टर अनामिका, डी आर ओ राजबीर धीमान, सीएमजीजीए सौम्या, रेडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान, जिला महिला संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अनीता दलाल, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग के साथ-साथ अन्य विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!