आज ही निपटा लें बैंक के काम, इन 3 दिनों में लगातार रहेंगे बैंक बंद

नई दिल्ली । यदि आपको बैंकों से जुड़ा हुआ कोई काम है तो उस काम को आज ही निपटा लें तो आप परेशानी से बच सकेंगे क्योंकि अगले 3 दिनों लगातार बैंक बंद रहने वाले  हैं. परिणाम स्वरूप बैंकों से जुड़ा कोई भी काम आप अगले 3 दिन नहीं करवा पाएंगे.यानि 7, 8 तथा 9 मई को आप बैंक से जुड़े अपने कामों को पहले ही निपटा लें क्योंकि इन 3 दिन बैंक बंद रहेंगे.

बता दें कि आरबीआई,जो सभी बैंकों के ऊपर गवर्निंग बॉडी है, के द्वारा हर महीने बैंकों में रहने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. हरेक राज्य के बैंकों की छुट्टियां निर्धारित की जाती हैं. आरबीआई द्वारा जारी इसी सूची के अनुसार मई 2021 के महीने में कुल मिलाकर 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं जिसमें साप्ताहिक छुट्टियां और नेशनल हॉलिडे भी शामिल है.

Bank Image

मई के महीने में इस-इस दिन रहेंगे बैंक बंद

  • 1 मई को मजदूर दिवस के उपलक्ष में बेंगलुरु,चेन्नई, कोलकाता में बैंक बंद रहे थे,लेकिन लखनऊ नई दिल्ली जैसे शहरों में इस दिन बैंक खुले रहे थे.
  • 2 मई को साप्ताहिक छुट्टी के कारण बैंक बंद थे.
  • 7  मई शुक्रवार – जमात उल विदा (जम्मू और श्रीनगर जमात उल विदा के कारण बैंक नहीं खुलेंगे).
  • 8 मई शनिवार साप्ताहिक छुट्टी
  • 9 मई रविवार साप्ताहिक छुट्टी
  • 13 मई बृहस्पतिवार श्रीनगर, जम्मू,नागपुर और कानपुर में ईद के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 मई शुक्रवार परशुराम जयंती/ईद/अक्षय तृतीया( सिर्फ जम्मू,मुंबई,नागपुर में बैंक खुले रहेंगे )
  • 16 मई रविवार सप्ताहिक छुट्टी
  • 22 मई शनिवार सप्ताहिक छुट्टी
  • 23 मई रविवार सप्ताहिक छुट्टी
  • 26 मई बृहस्पतिवार बुद्धपूर्णिमा
  • 30 मई रविवार सप्ताहिक छुट्टी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार मई महीने के इन दिनों में छुट्टियां रहेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!