टोल पर फास्टैग के बिना लोकल गांवों के छूट वाले वाहन भी नहीं गुजर पाएंगे

नारनौल । अब नारनौल-पनियाला मोड़ नेशनल हाईवे पर सिरोही बहाली के नजदीक स्थित टोल प्लाजा पर एनएचएआई के आदेशों के अनुसार पूर्णतया फास्टैग लागू हो गया है. यह नियम सोमवार आधी रात से लागू हो चुका है. कैश काउंटर को पूर्ण रुप से बंद करने से अब कोई भी वाहन गाड़ी फास्टैग के बिना टोल प्लाजा को पार नहीं कर पाएगी. यह नियम लोकल गांवों के छूट वाले वाहनों पर भी नियमित रूप से लागू होगा. यदि वाहन बिना फास्टैग के टोल पर पहुंचता है तो उससे दोगुना चार्ज वसूल किया जाएगा. टोल पर फास्टैग लगवाने के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है. जिसे उसी समय आरंभ कर दिया जाता है. फास्टैग लगा हुआ वाहन किसी भी लेन से बिना परेशानी के गुजर पाएगा.

TOLL

आपको बता दें कि नारनौल पनियाला मोड़ नेशनल हाईवे पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो चुका है. इससे पहले 3 फरवरी 2021 से मार्ग पर सिरोही बहाली के नजदीक स्थित टोल प्लाजा भी आरंभ कर दिया गया है. एटलस कंपनी को इसका टेंडर छोड़ा हुआ है. अभी ग्रामीण लोग टोल पर लोकल गांव के टोल फ्री के संबंध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सोमवार 24:00 से ही फास्टैग को सभी टोल प्लाजा पर अनिवार्य कर दिया है. विभाग द्वारा यह व्यवस्था सभी टोल बूथों पर यात्रियों को आसानी से निकलने के लिए, इंधन की बचत करने के लिए, वाहनों के प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए, वाहन शुल्क भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए की गई है. वैसे भी राष्ट्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय जनवरी महीने से ही एम और एन कैटेगरी के वाहनों में फास्टैग अनिवार्य कर चुका है.

टोल प्लाजा पर टोल फीस में छूट वाले लोकल गांवों के गाड़ी चालकों को भी अपने वाहनों पर अनिवार्य रूप से फास्टैग लगाना होगा. टोल प्लाजा पर ही वाहन पर फास्टैग लगवाने की सुविधा दी जा रही है. फास्टैग लगवाने के पश्चात ही छूट के दायरे में आने वाले सभी गांवों के लोग भी अपने प्राइवेट वाहनों को बिना टोल शुल्क के ले जा सकेंगे.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!