EPFO मेंबर्स के लिए जरूरी खबर, नया सर्कुलर जारी; इन प्रक्रियाओं के नियमों में किया गया बदलाव

नई दिल्ली | यदि आप भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मेंबर है, तो आपके लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दे कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से मेंबर्स के अकाउंट में नाम, Aadhaar सहित 11 जानकारी को अपडेट करने के लिए एक नई प्रक्रिया जारी की गई है. ऑर्गनाइजेशन की तरफ से जारी किए गये नए सर्कुलर में नाम, लिंग, जन्मतिथि, पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, ज्वाइन करने की तारीख, छोड़ने का कारण आदि सभी जानकारी को अपडेट करने की मंजूरी दी गई है.

EPFO

EPFO मेंबर्स के लिए जरूरी खबर

अब नई प्रक्रिया से इपीएफ मेंबर के लिए अपनी प्रोफाइल डिटेल को अपडेट करना पहले से और भी आसान हो जाएगा. वह अब क्लेम प्रोसेसिंग में इन वजह से होने वाली रिजेक्शन की स्थिति से भी बच पाएंगे. कुछ दिनों पहले आए इस सर्कुलर में कहा गया है कि प्रक्रियाओं के अनियमित और नॉन स्टैंडर्डाइजेशन के कारण कुछ मामलों में सदस्य की पहचान के साथ छेड़छाड़ हुई है, जिस वजह से कई धोखाधड़ी भरी घटनाएं भी हुई है.

इन प्रक्रियाओं के नियमों में किया गया बदलाव

11 बदलावों की प्रक्रिया में से 5 बदलावों को तो सामान्य ही बताया गया है. इससे अधिक बदलाव होने पर आपको काफी अलर्ट रहने की आवश्यकता है. जहां तक अपडेशन रिक्वेस्ट की प्रक्रिया की बात है तो छोटे- मोटे बदलाव के रिक्वेस्ट तो प्रोफाइल का अपडेशन T+7 दिन के अंदर ही हो जाएगा. जबकि बड़े बदलाव का अपडेशन T+15 दिनों के अंदर होगा.

यदि आप कोई भी बदलाव करवाते हैं, तो उसके लिए आपको डॉक्यूमेंट्री प्रूफ की आवश्यकता होगी. चाहे वह अपडेट बड़ा हो या छोटा बिना डॉक्यूमेंट्री प्रूफ के आप कोई भी अपडेट नहीं करवा सकते. बड़े बदलावों की स्थिति में 3 डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!