फिर महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जाने कितने दाम बढ़े

नई दिल्ली । एक बार फिर आम जनता पर महंगाई की मार पड़ी है. बता दें कि महीने की शुरुआत से ही जहां पैट्रोल व डीजल रोजाना की तरह महंगा हुआ, वही गैस सिलेंडर के दामों में भी इजाफा हुआ. आज गैस सिलेंडर ₹36 महंगा हुआ. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है, वहीं घरेलू रसोई गैस की कीमत अभी स्थिर है. बता दें कि बढ़ोतरी 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर में हुई है.

Gas Cylinder

एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में हुई वृद्धि

दिल्ली में अब 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1693 रुपए से बढ़कर 1736.50 रुपए का हो गया. वही नॉन सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये पर स्थिर है. बता दे कि तेल कंपनियों ने आम आदमी के उपयोग में होने वाले 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर का मूल्य ₹884.50, कोलकाता में ₹911, मुंबई में 884.50 रूपये चेन्नई में ₹900.50 प्रति सिलेंडर है. सरकारी तेल कंपनियों द्वारा 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दिल्ली में 43.50 रुपए की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!