दिल्ली में पार्किंग की फीस हुई महंगी, अब लगेगा इतना लगेगा शुल्क

नई दिल्ली | राष्ट्रीय दिल्ली में पार्किंग की समस्या हमेशा से बनी रही है, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है. यदि आपके पास अपनी पार्किंग नहीं है तो आपको पार्किंग के लिए हर महीने कुछ पैसे देने होंगे. एनडीएमसी ने 38 पार्किंग स्थलों की फीस बढ़ाने का फैसला किया है. आइए जानते हैं दिल्ली में पार्किंग के लिए आपको कितने ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

Parking

इन इलाकों में बढ़ी पार्किंग फीस

केवल एनडीएमसी के अंदर आने वाले इलाकों में ही पार्किंग शुल्क बढ़ाया गया है. एनडीएमसी क्षेत्र राजपथ और एम्स के बीच पार्किंग स्थल है, जिसमें सरोजिनी नगर मार्केट, खान मार्केट, लोधी रोड आदि शामिल हैं. ऐसे में एनडीएमसी ने इन जगहों पर पार्किंग के लिए अपने शुल्क को दोगुना कर दिया है. एनडीएमसी के अंतर्गत 100 से अधिक पार्किंग स्थल हैं. हालांकि, सभी पार्किंग स्थलों की कीमतें अभी नहीं बढ़ाई गई हैं, केवल 38 पार्किंग स्थलों की कीमतें बढ़ाई गई हैं.

अब इतना लगेगा पार्किंग शुल्क

पहले इन जगहों पर पार्किंग के लिए करीब 20 रुपये चुकाने पड़ते थे, अब 40 रुपये प्रति घंटे चुकाने होंगे. ये सिर्फ चार पहिया वाहनों के लिए ही नहीं बल्कि दो पहिया वाहनों के लिए भी है. पहले दोपहिया वाहन चालकों को 10 रुपये देने पड़ते थे, अब उन्हें 20 रुपये देने होंगे. इतना ही नहीं, अब महीने के लिए कार पार्किंग चार्ज भी बढ़ा दिया गया है. पहले महीने का कार पार्किंग चार्ज 2,000 रुपये था जबकि इसकी कीमत बढ़ाकर 4,000 रुपये कर दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!