हरियाणा के गोहाना से खाटूश्याम के लिए रोडवेज बस शुरू, यहां देखें समय से लेकर रूट की पूरी जानकारी

सोनीपत | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. आसपास के राज्यों में स्थित प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए सीधी बस सेवा संचालित की जा रही है ताकि यात्रियों का सफर आरामदायक हो सकें. इसी कड़ी में रोडवेज विभाग ने सोनीपत जिले के गोहाना बस स्टैंड से राजस्थान में स्थित खाटूश्याम धाम के लिए सीधी बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया है.

Haryana Roadways

ये रहेगा टाइम- टेबल

गोहाना बस स्टैंड प्रबंधन ने बताया कि हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा 23 नवंबर को गोहाना से खाटूश्याम जाने के लिए सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखा दी गई है. यह बस प्रतिदिन सुबह साढ़े 8 बजे खाटूश्याम धाम के लिए रवाना होगी. इस बस सेवा की शुरुआत होने से यात्रियों को अब खाटूश्याम जाने के लिए दूसरे जिलों से बस पकड़ने की आवश्यकता नहीं रहेगी.

उन्होंने बताया कि पहले खाटूश्याम धाम जाने के लिए यात्रियों को रोहतक या सोनीपत का रूख करना पड़ता था लेकिन अब गोहाना से ही सीधी बस सेवा शुरू होने पर यात्रियों को राहत मिलेगी. यह बस रोहतक, भिवानी होते हुए खाटूश्याम का सफर तय करेगी. जल्द ही, कई अन्य प्रमुख रूटों पर भी सीधी बस सेवा की शुरुआत की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!