सरकार ने दी निजी वाहन चालकों को बड़ी राहत, किया टोल टैक्स माफ करने का फैसला

नई दिल्ली । सरकार ने निजी वाहन चालकों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है. बता दे कि मध्यप्रदेश सरकार ने भी राज्य में निजी वाहनों के लिए टोल टैक्स माफ करने का फैसला लिया है. इस फैसले से निजी वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी, अब वह बिना टोल चुकाए बूथ से आगे बढ़ सकेंगे. राज्य सरकार द्वारा टोल टैक्स से जुड़ी पॉलिसी में भी बदलाव किया गया है, उसके बाद यह फैसला सुनाया गया है.

TRAFFIC POLICE

निजी वाहन चालको को दी गई बड़ी राहत 

बीजेपी सरकार ने राज्य में आगामी चुनावों को देखते हुए जनता को सीधा फायदा पहुंचाया है. बता दें कि ऐसे जितने भी वाहन जिनका इस्तेमाल बतौर कमर्शियल वाहन नहीं होता, वह टोल टैक्स में रिवायत के दायरे में आते हैं. राज्य के सड़क विकास निगम द्वारा हाल ही में इस नीति में बदलाव किया गया है. ऑपरेटर एंड ट्रांसफर के तहत बनाई गई सभी सड़कों पर अब टोल नहीं लगेगा. बिल्ड आपरेट एंड ट्रांसपोर्ट नीति के तहत एजेंसीया सड़क बनाती है और इसके लिए टोल वसूला जाता है. वहीं प्रदेश सरकार इन एजेंसियों को आसान किस्तों में सड़क निर्माण की रकम मुहैया करवाती है. सरकार इन दोनों तरहों की सड़कों पर निजी वाहन चालको से टैक्स नहीं वसूलेगी.

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने इस पॉलिसी मे बदलाव से पहले राज्य की 200 सड़कों का सर्वे लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था. उसके बाद सामने आया कि कुल टोल टैक्स का 80% सिर्फ कमर्शियल वाहनों से आता है, यानी कि निजी वाहनों की सिर्फ 20% हिस्सेदारी है. ऐसे में इस राशि और इसे माफ करने पर होने वाले फायदे को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह फैसला सुनाया. इस फैसले से पहले पीडब्ल्यूडी ने एक प्रस्ताव तैयार किया था,  इस प्रस्ताव में निजी वाहनों का टोल टैक्स माफ करने की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष पेश करवाई गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!