दिल्ली- रेवाड़ी रेलवे ट्रैक दो दिनों तक रहेगा बाधित, ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित; देखे लिस्ट

चंडीगढ़ | अगर आप इस रविवार और मंगलवार को ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का शेड्यूल जरूर चेक कर लें. उत्तर रेलवे द्वारा 16 व 18 अप्रैल को 10 घंटे का बिजली व यातायात ब्लॉक किया गया है. जिसके कारण दिल्ली- रेवाड़ी खंड पर दोनों दिन 10 घंटे रेल यातायात बाधित रहेगा और पैसेंजर समेत कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.

Indian Railway Train

रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ को फिर से विनियमित किया जाएगा और देरी से चलेंगी. वहीं, नव नवेली वंदे भारत ट्रेन गुड़गांव में ही खत्म होगी और यहां से अजमेर के लिए रवाना होगी यानी वंदे भारत गुड़गांव से दिल्ली कैंट के बीच रद्द रहेगा.

ड्रेन साइट पर चल रहा है काम

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली कैंट- गुड़गांव के बीच बिजवासन स्टेशन के पास किमी नंबर 20/5- 7 पर एयरपोर्ट ड्रेन साइट पर काम किया जाएगा. इससे रेल यातायात बाधित रहेगा. पिछले छह महीने से लगातार दिल्ली और रेवाड़ी के बीच काम चल रहा है, जिससे रेल यातायात लगातार बाधित हो रहा है.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली कैंट- गुड़गांव के बीच बिजवासन स्टेशन के पास किमी नंबर 20/5- 7 पर एयरपोर्ट ड्रेन साइट पर काम किया जाएगा. इससे रेल यातायात बाधित रहेगा. दरअसल, पिछले छह महीने से लगातार दिल्ली और रेवाड़ी के बीच काम चल रहा है जिससे रेल यातायात लगातार बाधित हो रहा है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • पैसेंजर ट्रेन संख्या 04499 और 04351 ट्रेन 15 अप्रैल को रद्द रहेंगी.
  • पैसेंजर ट्रेन नंबर 04433, 04434, 04470, 04500, 04283, 04469, 04285, 04352 ट्रेन 16 अप्रैल को रद्द रहेंगी.
  • पैसेंजर ट्रेन संख्या 04499 और 04351 ट्रेन 17 अप्रैल को रद्द रहेंगी.
  • पैसेंजर ट्रेन नंबर 04433, 04434, 04041, 04042, 04470, 04500, 04283, 04901, 04902, 04469, 04029, 04030, 04285 और 04352 ट्रेन 18 अप्रैल को रद्द रहेंगी.
  • राजस्थान हमसफर ट्रेन संख्या 22985 ट्रेन 15 व 16 अप्रैल को रद्द रहेगी.
  • जयपुर सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन संख्या 12985 और 12986 ट्रेन 16 अप्रैल और 18 अप्रैल को रद्द रहेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!