देखें 5 ऐसी नाटकीय तस्वीर जो हरियाणा में किसानों और पुलिस के बीच नदी के पुल पर हुई झड़प की भयावहता को दर्शाती है

नई दिल्ली | अंबाला में पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर दिल्ली से आने वाले किसानों और उन्हें रोकने में लगी हरियाणा पुलिस बल और अर्धसैनिक बल की टीमों के बीच एक नदी के पुल पर जबरदस्त झड़प हो गई. किसानों और पुलिस के मध्य हुई इस झड़प को नाटकिय दृश्य में साफ देखा जा सकता है. नाटकिय दृश्यों में दिखाई दे रहा है कि हजारों की संख्या में किसान हाथों में झंडे, तलवार और लाठी-डंडे लिए हुए हैं और नदी के पुल पर पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेट्स तोड़कर नीचे नदी में फेंक रहे हैं.

Ambala Police

अंबाला पुलिस ने किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए ठंडे पानी की बौछारें की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से कुछ समय के लिए किसान पीछे हट गए. परंतु कुछ समय बाद ही किसान दोबारा से वहां एकत्रित हो गए और अंबाला पुलिस के साथ भिड़ गए.

2 महीने दिल्ली में ही डेरा जमाने का प्लान

दिल्ली कूच में हरियाणा और पंजाब के अतिरिक्त चार अन्य राज्यों के किसान भी शामिल हैं. केरल, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के किसान भी गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में पहुंचकर नए किसान कानूनों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. किसानों द्वारा योजना बनाई गई है कि 2 महीने दिल्ली में ही रुक कर नए कृषि कानूनों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया जाए.

यह किसान केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. किसान चाहते हैं कि सरकार इन नए प्रावधानों को हटाए ताकि किसान अपनी उपज को किसी भी बाजार में कहीं भी बेच सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!