पंचकूला में चारों खाने चित हुई BJP, जिला परिषद की सभी 10 सीटों पर सूपड़ा साफ

पंचकूला | आठ साल से हरियाणा की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के पंचकूला जिले में चारों खाने चित हो गई है. आज जिला परिषद और ब्लॉक समिति मेंबर्स के परिणाम घोषित हुए हैं और यहां बीजेपी का सभी 10 सीटों पर सूपड़ा साफ हो गया है. सभी 10 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई है जो कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी बताए जा रहे हैं.

BJP

बता दें कि पंचकूला जिला परिषद की 10 सीटों में से 8 कालका विधानसभा क्षेत्र और 2 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी कालका विधानसभा सीट से हार गई थी और यहां से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी विधायक बने थे जबकि पंचकूला से बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता विधायक बने थे और वह इस समय हरियाणा विधानसभा में स्पीकर के पद पर हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने पंचकूला में जिला अध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में जिला परिषद चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ने का फैसला लिया था लेकिन पार्टी को इसका नुकसान झेलना पड़ा. पंचकूला में पार्टी को उम्मीद थी कि दोनों सीटों पर जीत हासिल होगी लेकिन दोनों जगहों से सूपड़ा साफ होने पर भारतीय जनता पार्टी में मायूसी छाई हुई है.

सरपंच-पंच के चुनाव नतीजे घोषित होने पर बहुत से सरपंचों ने विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से मुलाकात की थी तो ऐसे में पार्टी को जिला परिषद चुनाव में अच्छे रिजल्ट की उम्मीद थी लेकिन नतीजे इसके बिलकुल विपरीत रहें.

कालका से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि ये बीजेपी के खिलाफ लोगों का रोष हैं और आने वाले विधानसभा चुनावों में भी प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार से आज हर वर्ग दुखी हैं और जिला परिषद चुनाव के नतीजों ने यह साबित कर दिया है. आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है.

जिला परिषद चुनाव रिजल्ट

  • वार्ड नंबर 1 मंदीप सिंह ने सबसे अधिक 6319 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की.
  • वार्ड नंबर 2 राजिंदर सिंह ने सबसे अधिक 4239 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की.
  • वार्ड नंबर 3 मोनिका देवी ने सबसे अधिक 4508 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की.
  • वार्ड नंबर 4 सुनील कुमार ने सबसे अधिक 4893 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की.
  • वार्ड नंबर 5 रोमा देवी ने सबसे अधिक 2211 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की.
  • वार्ड नंबर 6 बलविंदर सिंह ने सबसे अधिक 7537 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की.
  • वार्ड नंबर 7 पूजा रानी ने सबसे अधिक 4116 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की.
  • वार्ड नंबर 8 कांग्रेस समर्थित बहादुर राणा ने जीत दर्ज की, लेकिन अब इस पर रिकाउंटिग की जा रही है.
  • वार्ड नंबर 9 माला रानी ने सबसे अधिक 3913 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की.
  • वार्ड नंबर 10 सुदर्शन रेनू ने सबसे अधिक 4520 मत प्राप्त करके विजय प्राप्त की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!