हरियाणा ग्रुप डी सीईटी परीक्षा में उम्मीदवार कर पाएंगे फ्री बस यात्रा, परीक्षा केंद्रों के लिए भी दी जाएगी शटल सेवा

पंचकूला | जैसा कि आप सभी जानते हैं आगामी 21 और 22 अक्टूबर को हरियाणा ग्रुप डी का CET होने जा रहा है. हरियाणा के 17 जिलों में 13536 पदों के लिए ग्रुप-डी का कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में करीब 13.75 लाख युवा परीक्षा देंगे. शहर में परीक्षार्थियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए 940 शटल बसों को चलाया जायेगा. सीएम मनोहरलाल ने घोषणा की है कि ग्रुप-डी की 21 व 22 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए रोडवेज की बसों में परीक्षार्थियों को निःशुल्क सफर करने का लाभ मिलेगा. इसके लिए परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा.

Haryana Roadways

1072 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

21 अक्टूबर को 6804 और 22 अक्टूबर को 6805 बसें चाहिए होगी. रोडवेज डिपो से 3862 बसें उपलब्ध करवाई जाएंगी जबकि को-आप्रेटिव सोसायटी की 1904 बसों को भी चलाया जाएगा. केवल इतना ही नहीं शिक्षण संस्थानों की 2384 बसों को भी सेवा में लिया जाएगा. 1072 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. जिन जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाये गये है उनमें पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और चंडीगढ़ शामिल है.

परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक

परीक्षा की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी डीसी व एसपी के साथ मीटिंग की. बैठक में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के अलावा एनटीए के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. बता दे ग्रुप-डी सीईटी 21 और 22 अक्टूबर को चार शिफ्ट में होगी. एक सत्र में लगभग 3.44 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे. सुबह के सत्र में परीक्षा 10.00 से 11.45 बजे तक और दोपहर बाद 3 से 4.45 बजे तक रहेंगी.

ऐसे में अगर चलने वाली शटल सेवा की बात करें तो इनकी संख्या अम्बाला में 30, भिवानी में 90, दादरी में 07, फरीदाबाद में 79, फतेहाबाद में 57, गुरुग्राम में 23, हिसार में 133, कैथल में 61, करनाल में 52, कुरुक्षेत्र में 37, महेंद्रगढ़ में 65, पलवल में 25, पंचकूला में 25, पानीपत में 41, रेवाड़ी में 52, सिरसा में 64, सोनीपत में 61 व यमुनानगर में 38 होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!