बुढ़ापा, विधवा और दिव्यांगों की पेंशन में 150 रूपए की बढ़ोतरी

पंचकुला । हरियाणा में बुढ़ापा, विधवा और बेसहारा महिलाओं तथा दिव्यांगों की मासिक पेंशन मे बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं. बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मौजूदा पेंशन में ₹150 मासिक बढ़ोतरी का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया है.

PENSION

पेंशन बढ़ोतरी का प्रस्ताव पहुंचा सीएम ऑफिस में

विभाग का यह प्रस्ताव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव के पास पहुंच चुका है. मंत्री की मंजूरी के बाद यह फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय तक जाएगी. प्रदेश के वित्त मंत्रालय भी सीएम के पास ही हैं. मुख्यमंत्री की मुहर के बाद ही अगली कार्यवाही की जाएगी, अगर सीएम की मुहर इस पर लगती है तो 1 जुलाई 2021 से पेंशन में बढ़ोतरी लागू की जाएगी तेरी मां की पेंशन बढ़ेगी.

बढ़ोतरी के बाद पेंशन को ₹2400 कर दिया जाएगा

वर्तमान समय में बेसहारा महिलाओं, बुढ़ापा,विधवा, और दिव्यांगों को मासिक पेंशन ₹2250 दी जाती है. बढ़ोतरी के बाद यह 2400रूपये कर दी जाएगी. 2019 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने पेंशन को महंगाई दर से जोड़ने की बात कही थी. वही जननायक जनता पार्टी ने वादा किया था कि अगर सत्ता आती है तो पेंशन 5100 रुपए कर दी जाएगी.

गठबंधन सरकार ने 2019 में पेंशन को दो हजार से बढ़ाकर ₹2250 कर दिया था. प्रदेश में 17 लाख 38 हजार बुढ़ापा पेंशन, 7 लाख 50 हजार विधवा पेंशन, 170000 विकलांगता पेंशन के लाभार्थी है. जिन्हें नए साल के मौके पर पेंशन बनने का इंतजार है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!