हरियाणा के इस शहर में गायब हो चुके हैं 300 लोग, अब सीबीआई करेगी इस मामले की जांच

पानीपत । हरियाणा के पानीपत जिले में पिछले 800 दिनों में पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 300 से ज्यादा लोग गायब हुए. इनमें 4 साल से लेकर 17 साल के नाबालिक ज्यादा शामिल है. हरियाणा सरकार इस मामले को बड़ी गंभीरता से ले रही है.

POLICE CHECKING AFTER CRIME

800 दिनों में 300 लोग हुए गायब 

पानीपत शहर से भाजपा के विधायक प्रमोद विज ने पिछले साल और इस साल भी बजट सत्र में यह मामला विधानसभा में उठाया था. हरियाणा सरकार इस मामले की जांच सीबीआई से करवाएगी. पहले भी सरकार ने सीबीआई जांच का भरोसा दिलाया था. बता दे कि इस बार गृह मंत्री अनिल विज ने सदन से बाहर भी कहा है कि इस मामले की तह में जाना बहुत आवश्यक है.

बच्चों के गायब होने के मामले को सीबीआई को सौंपा देना चाहिए. अब इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है.  पानीपत पुलिस ने क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अधीन एक एंट्री हुमन ट्रैफिक सेल बनाने की कार्य योजना भी तैयार की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!