राजस्थान का बाजरा हरियाणा में बिकने पर खट्टर ने जताई आपत्ति, विपक्ष ने दिया मुंहतोड़ जवाब

चंडीगढ़ | इन दिनों चल रहे किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. इसी दौरान पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच तगड़ी बहस भी देखने को मिली है. अब खट्टर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हो रही बहस में राजस्थान से हरियाणा में आकर अनाज बेचने वाले किसानों पर धावा बोला है. गैरतलब खट्टर के इस बयान के बाद “एक देश एक मंडी” व्यवस्था को लेकर खट्टर सरकार पर भी निशाना साधा जा रहा है.

Webp.net compress image 11

राजस्थान का बाजरा हरियाणा में बिकने पर जताई आपत्ति

हरियाणा मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में बाजरे की फसल की खरीद की बात करते हुए कहा है कि हरियाणा की अनाज मंडियों में 2150 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बाजरा खरीदा जा रहा है. लेकिन पड़ोसी राज्य राजस्थान में यही बाजरा 1300 रुपए के दाम पर बिक रहा है. इसलिए राजस्थान से हरियाणा में बाजरा लाकर बेचने की शिकायतें मिल रही है. वहां का बाजरा यहां नहीं बिकने दिया जाएगा.

खट्टर को मिला करारा जवाब

मुख्यमंत्री खट्टर के इस ट्वीट पर RJD नेता तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव ने जोरदार जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि, “खट्टर साहब! आपकी ही सरकार ने “एक देश एक मंडी” व्यवस्था लागू की है. तो फिर आप पड़ोसी राज्य तो क्या, यदि दक्षिण भारत या पूर्वी भारत से भी कोई हरियाणा में अनाज बेचने आता है तो आप उसे कैसे रोक सकते हैं. भाजपा की इन्हीं दोगली नीतियों के कारण ही आज किसान इतने आक्रोशित हैं.

हरियाणा-पंजाब CM के बीच तनाव हुआ गहरा

अब हरियाणा और पंजाब सरकारों के मध्य किसान आंदोलन को लेकर गंभीर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. दोनों राज्यों के CM एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. कैप्टन ने साफ कह दिया है कि जब तक खट्टर माफी नहीं मांगेंगे, तब तक वह उनसे कोई बात नहीं करेंगे. कैप्टन ने मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा लगाए गए उन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है कि खट्टर ने बार-बार कैप्टन से फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन कैप्टन ने उनसे बात नहीं की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!