निकिता हत्याकांड मामले में हो सकती है तौसीफ के रिश्तेदार की गिरफ्तारी, जानिए क्यों

फरीदाबाद | निकिता हत्याकांड मामला तो सभी जानते हैं कैसे तौसीफ ने दिनदहाड़े निकिता पर गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी थी. अब एसआईटी द्वारा निकिता के अपहरण मामले कि दोबारा जाँच हो रही है. जिसके लिए एसआईटी ने तौसीफ को 3 दिन कि हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर उसे जेल भेज दिया गया.

NIKITA

पूछताछ में तौसीफ ने बताया कि 2018 में निकिता का अपहरण करके वह उसे अपने घर ले गया था और साथ ही यह भी बताया कि उसके इस काम में और लोगों ने भी उसकी मदद की थी. फिलहाल एसआईटी ने इन नामों के बारे में कुछ नहीं बताया लेकिन जल्द ही तौसीफ के किसी रिश्तेदार की गिरफ्तारी होने की संभावना है.

पुलिस निकिता द्वारा उस बयान को भी इस जाँच में शामिल कर रही है जब निकिता को पुलिस ने तौसीफ के चंगुल से आजाद कराया था. निकिता ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया था कि तौसीफ और उसके घरवाले उस पर शादी का दबाव बना रहे हैं. एसआईटी के अनुसार तौसीफ के परिजनों कि गिरफ्तारी के लिए यह बयान काफी है. निकिता हत्याकांड मामले को अब लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!