राहुल गांधी के मेहमानों से घबराई हरियाणा बीजेपी, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे ये 200 खास मेहमान

चंडीगढ़ | राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा 21 दिसंबर यानि कल से हरियाणा में प्रवेश कर रही है लेकिन यात्रा के आगमन से पहले ही हरियाणा बीजेपी में हड़कंप मच गया है. इसकी वजह वो 200 खास मेहमान है जो हरियाणा में यात्रा के आगमन पर राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मेहमानों की लिस्ट खुद राहुल गांधी की टीम ने तैयार की है और इसे सीक्रेट रखा गया है.

Bharat Jodo Yatra

ऐसे में इस लिस्ट में वो कौन से खास मेहमान होंगे,इसका पता लगाने के लिए हरियाणा सरकार व खासकर बीजेपी में बैचेनी सी बनी हुई है. भारतीय जनता पार्टी लिस्ट में शामिल मेहमानों का पता लगाने के लिए इसलिए उत्सुक हैं कि कोई ऐसी शख्सियत न हो, जिससे सरकार या बीजेपी को झटका लगें.

खास मेहमानों की लिस्ट में ये लोग शामिल

राहुल गांधी ने खास मेहमानों की लिस्ट में उन लोगों को शामिल किया है जो न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि हासिल कर चुके हैं. इनमें सेना के सीनियर अधिकारी, इंटरनेशनल खिलाड़ी और हरियाणा फिल्म जगत की हस्तियां शामिल रहेगी. इसके अलावा, स्वयं सेवी संस्थाओं के उन लोगों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है जो अपने काम के बलबूते हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं.

कांग्रेस को सता रहा है ये डर

एक तरफ हरियाणा सरकार इस लिस्ट में शामिल लोगों के नाम जानने को लेकर उत्सुक हैं तो वही दूसरी ओर हरियाणा कांग्रेस खास मेहमानों के नाम की सूची को लीक होने से बचा रही है. हरियाणा कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा कि यदि लिस्ट में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक कर दिए गए तो सरकार उन पर दबाव डालकर यात्रा में शामिल होने से रोक सकती है. इससे यात्रा की लोकप्रियता पर असर पड़ेगा और लोगों को यात्रा के साथ जोड़ने में पार्टी को परेशानी हो सकती है.

21 दिसंबर का शेड्यूल

  • सुबह 6 बजे हरियाणा के नूंह जिले से एंट्री
  • 10 बजे फिरोजपुर झिरका में ब्रेकफास्ट
  • शाम 4 बजे नासिरबस पहुंचेगी.
  • 5 बजे भडास नगीना में ब्रेक
  • नूंह के अकेड़ा में रात्रि ठहराव

22 दिसंबर का शेड्यूल

  • सुबह 6 बजे मलाब गांव से यात्रा की शुरुआत
  • 10 बजे फिरोजपुर नमक में ब्रेकफास्टशा
  • म 4 बजे घासेरा गांव में ब्रेक
  • बल्लभगढ़ के सोहना में रात्रि ठहराव

23 दिसंबर का शेड्यूल

  • सुबह 6 बजे हरचंदपुर से यात्रा की शुरुआत
  • 10 बजे पाखल गांव में ब्रेकफास्ट
  • 4 बजे पाली चौक पर ब्रेक
  • 7 बजे बड़खल में यात्रा ठहराव
  • फरीदाबाद में रात्रि ठहराव

BJP की चिंता की वजह

हाल ही में, दिल्ली एमसीडी और हिमाचल प्रदेश में हुएं विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में बीजेपी नही चाहती कि हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सफल रहें. पार्टी का मानना है कि इससे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल बन सकता है जिसका खामियाजा भाजपा को 2024 में होने वाले चुनावों में भुगतना पड़ सकता है.

प्रदेश में हुए पंचायती राज संस्थाओं के परिणाम भी बीजेपी के लिए संतोषजनक नहीं रहें हैं. जिला परिषद के चुनाव में 102 प्रत्याशी बीजेपी के सिंबल पर चुनावी रण में उतरे थे लेकिन सिर्फ 22 प्रत्याशी ही जीत हासिल कर सके थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!