हरियाणा में 7 फेरों के बाद टूटी शादी, दूल्हे ने मांगी फॉर्च्यूनर; पंचायत में 65 लाख पर बनी सहमति

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले से दहेज को लेकर हंगामे की खबर सामने आई है. यहां एक बारात को उस समय बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ गया जब दूल्हे ने 7 फेरे लेने के बाद विदाई के समय फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग कर डाली. उसने धमकी देते हुए कहा कि यदि गाड़ी के साथ विदा नहीं किया तो वह अपने घर पर 7 दिन के भीतर दुल्हन को मार देगा. ऐसी बातें सुनकर दुल्हन ने भी साथ जाने से इंकार कर दिया.

SADHI

खाना खाने के दौरान कहासुनी

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव लाला रोहड़ी से प्रदीप कुमार के बेटे मणि कुमार की बारात नारनौल क्षेत्र के गांव निजामपुर पहुंची थी. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा- दुल्हन खाना खाने के लिए बैठे हुए थे और उनमें खाने समेत कई अन्य बातों को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हे ने बोल दिया कि उसे तो दुल्हन ही पसंद नहीं है.

लड़के ने मांगी फॉर्च्यूनर गाड़ी

दूल्हा- दुल्हन की बातों का झगड़ा दोनों पक्षों के परिजनों तक पहुंचा तो उन्होंने आपस में माहौल शांत करने की कोशिश की. दुल्हन के चाचा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस हंगामे के दौरान दूल्हा मणि कुमार उसे एक साइड ले गया और दहेज में फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की. उसने कहा कि यदि उसकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह दुल्हन को साथ जरूर ले जाएगा लेकिन एक सप्ताह के भीतर उसे मार देगा.

लड़की के चाचा ने बताया कि वर पक्ष को पहले ही दहेज में 15 लाख 51 हजार रूपए नगद, 11 तोले सोना के आभूषण और गृहस्थी का सारा सामान दिया है. इसके बाद भी, दूल्हा पक्ष ने ऐसी मांग रख दी. इस मामले को लेकर दूल्हे के पिता ने कहा कि उन्होंने गाड़ी की कोई मांग नहीं की है. उनके लड़के का दिमाग खराब हो गया है और वह नहीं मान रहा है. हम दुल्हन को साथ ले जाने के लिए तैयार है.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

मामला बढ़ जाने के बाद लड़की पक्ष की ओर से पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने भी दूल्हे को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना. अंत में लड़की पक्ष के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि दूल्हे ने उनके सामने भी फॉर्च्यूनर गाड़ी न मिलने पर दुल्हन को मारने की बात कही है.

65 लाख पर निपटा मामला

इसके बाद, बुजुर्गों द्वारा 11 गांवों की पंचायत बुलाई गई जिसमें दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद फैसला लिया गया कि अब शादी तो सम्पन्न हो नहीं सकती है लेकिन शादी में दुल्हन पक्ष का जितना खर्च हुआ है वो दूल्हा पक्ष को देना होगा. लड़का पक्ष की ओर से लड़की वालों को खर्चे के 54 लाख रूपए लौटाने होंगे. साथ ही, जुर्माने के तौर पर 11 लाख रूपए गौशाला में देने होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!