हरियाणा में निर्माणाधीन रेलवे लाइन से 4 करोड़ का सामान उड़ा ले गए चोर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

रोहतक | हरियाणा से चोरी का एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रोहतक- महम- हांसी निर्माणाधीन रेलवे लाइन से करोड़ों रुपए का सामान चोरी करने के मामले की शिकायत महम पुलिस थाना में दर्ज कराई गई है. दिल्ली रेलवे अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उनके हाथ अहम सुराग लगे हैं. जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

Chor Robbery Chori

नई दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्थित कार्यालय की निर्माण शाखा में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर निर्मल कुमार ने बताया कि वे रोहतक से हांसी वाया महम तक बिछाई जा रही रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के प्रभारी है. उन्होंने बताया कि जब भी महम रेलवे स्टेशन पर रखें सामान की जांच के लिए आते थे तो हर बार ही काफी सामान कम मिलता था. ऐसे में इतने बड़े पैमाने पर सामान कम होने का संदेह हुआ तो चोरी की शिकायत महम पुलिस को दी गई है.

निर्मल कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन के निर्माण में विभिन्न प्रकार के सामान का प्रयोग किया जाता है. वे 11 जनवरी को महम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के लिए आए थे. उनको चेकिंग के दौरान रेलवे लाइन निर्माण में प्रयोग होने वाले सामान ईआरसी, नट- बोल्ट, मेटल लाइनर, सेफ्टी क्लैम्प, फिश प्लेट, कॉम्बिनेशन प्लेट, जोगगल फिश प्लेट, सिग्नेलिंग केबल, शांत सिग्नल, रॉड, लेड, प्वाइंट मशीन व केबल आदि सामान गायब मिले. चोरी किए गए इस सामान की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है.

पुलिस के हाथ लगे हैं सुराग

महम थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि रोहतक से हांसी वाया महम रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है. महम रेलवे स्टेशन के पास रेलवे का निर्माण सामग्री का स्टॉक रखा हुआ है. रेलवे के सीनियर इंजिनियर निर्मल कुमार ने यहां से करीब चार करोड़ रुपए का सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई शुरू कर दी है और पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही करोड़ों रुपए के सामान चोरी होने के मामले में खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!