डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह के जन्मोत्सव की तैयारी आरंभ, पुलिस भी अलर्ट

सिरसा | 25 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह के जन्मदिन के अवसर पर डेरा में बड़ा आयोजन किया जाने वाला है. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के जेल में जाने के पश्चात पहली बार डेरा में एक बड़ा कार्यक्रम बिना किसी प्रशासनिक रोक-टोक के आयोजित होने जा रहा है. हालांकि, हर बार संगत की संख्या को लेकर जिला प्रशासन कड़े नियम कायदे लागू करता रहा है.

Guru Satnam

भारी संख्या में संगत के आने का अनुमान

इस बार इस आयोजन के संबंध में डेरा प्रबंधन से जिला प्रशासन द्वारा कोई बात नहीं की गई है. इससे यह अनुमान लगाया गया है कि देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में संगत आएगी. इस आयोजन में हरियाणा, राजस्थान और पंजाब से हजारों की संख्या में लोगों के आयोजन में आने का अनुमान है. इस संबंध में सिरसा पुलिस हाई अलर्ट हो गई है.

आयोजन की तैयारियां शुरू

डेरा में 25 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित होगा. नई डेरे के बाहर बैनर होर्डिंग लगने आरंभ हो गए हैं. इस आयोजन में बाहर से भी भारी संख्या में संगत आने की संभावना है. संगत को डेरा प्रबंधन की ओर से संदेश भेजना आरंभ हो गया है. आपको बता दें कि अब तक प्रतिवर्ष डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की उपस्थिति में शाह सतनाम सिंह का जन्मदिन उत्सव के रूप में 25 जनवरी को धूमधाम से आयोजित होता आ रहा है.

हनीप्रीत व पारिवारिक सदस्यों ने संभाली कमान

25 जनवरी को शाह सतनाम सिंह का जन्मोत्सव डेरा सच्चा सौदा में मनाए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार होकर ही हर वर्ष कार्यक्रम होता है. अब गुरमीत राम रहीम के जेल में होने पर इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने की पूरी जिम्मेवारी जमानत पर चल रही हनीप्रीत और डेरा प्रमुख के परिवार के सदस्यों ने संभाली हुई है. इस दिन डेरा में गुरमीत राम रहीम के रिकॉर्डिंग प्रवचन सुनाए जाते हैं. इसके अतिरिक्त अन्य सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!