विरोध: पंजाब-हरियाणा में आज बंद, रेलवे ट्रैक पर डटे किसान, परीक्षा भी स्थगित

सिरसा I किसानों द्वारा कृषि विधेयकों का पूरे जोर से विरोध किया जा रहा है और उनके इस विरोध में साथ दे रही है कांग्रेस पार्टी तथा अन्य राजनैतिक दल. जो किसानों का सहारा लेकर खुद का गुस्सा जता रहे हैं.

fotojet 10

कई राज्यों के किसानों ने भारत कोई करने का ऐलान किया है इसमें पंजाब और हरियाणा राज्य भी शामिल है जगह जगह रेलवे ट्रैक पर किसानों ने धरना प्रद्रशन शुरू कर दिया है. उसे देखते हुए कई ट्रेनों पर रोक लगा दी गयी है शनिवार तक , सी आर पी ऍफ़ व पुलिस टीम और सादी वर्दी में भी जवान तैनात रहेंगे.

इसके अलावा रेलवे के अफसर भी इस में शामिल रहेंगे कोई के चलते यदि कोई हथियार बंद संदिग्ध दिखा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा धरने पर बैठे किसानों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. ये  सरकार द्वारा आश्वाशन दिया गया है.

सरकार ने किसानों को कोरोना के जारी नियमो का उल्लघन न करने की सलाह दी. किसानों के साथ कृषि विधेयकों के विरोध में आम आदमी पार्टी भी शामिल है. अब देखने वाली बात ये होगी क्या सरकार किसानों को संतुष्ट कर पायेगी क्या विरोध में शामिल पार्टियों को जवाब दे पायेगी ?

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!