भारतीय खेल प्रेमियों को सरकार का तोहफा, अब इस चैनल पर फ्री में देख सकेंगे इंडियन क्रिकेट टीम के सभी मैच

नई दिल्ली | कई बार खेल प्रेमियों की शिकायत रहती थी कि वो इंडियन क्रिकेट टीम का मैच नहीं देख पा रहे हैं क्योंकि ये मैच डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर नहीं आते हैं लेकिन अब ये बीते दिनों की बात हो सकती है. खेल प्रेमियों की इस शिकायत को दूर करने को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.

MATCH CRICKET

बता दें कि अब आप भारतीय टीम का कोई भी मैच दूरदर्शन नेटवर्क पर देख पाएंगे. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ऐसे इवेंट जो नेशनल इंपार्टेंस के तहत होंगे उनका ब्राडकास्टिंग सिग्नल प्रसार भारती के साथ साझा करना अनिवार्य होगा. मार्च 2021 में जारी की गई अधिसूचना में सभी ओलंपिक खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों को नेशनल इंपार्टेंस इवेंट के रूप में घोषित किया गया था.

क्रिकेट श्रेणी में किन चीजों को किया गया है शामिल

क्रिकेट श्रेणी की बात करें तो इसमें भारतीय टीम द्वारा खेले गए सभी वनडे, टी20 मैच और टेस्ट मैच शामिल होंगे. इसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें शामिल होंगी. इसके अलावा आइसीसी द्वारा आयोजित टेस्ट मैच जिसमें भारतीय टीम शामिल हो या फिर क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और फाइनल मैच इस श्रेणी के तहत आएंगे.

इसके अलावा आइसीसी चैंपियंस ट्राफी (वनडे) के सभी सेमीफाइनल और फाइनल, आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का सेमीफाइनल और फाइनल, आइसीसी पुरुष और महिला एशिया कप (टी20 और एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय) के सेमीफाइनल और फाइनल; और अंडर-19 विश्व कप के मैच, सेमीफाइनल और फाइनल मैच को इस सूची में शामिल किया गया हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!