टोक्यो म्ह हरियाणवी खिलाड़ी गाडांगै लट्ठ फेहरावांगै तिरंगा, आज से टोक्यो ओलंपिक की हुई शुरुआत

नई दिल्ली ।  आखिरकार 5 साल के लंबे इंतजार के बाद आज से खेलों का सबसे बड़ा आयोजन टोक्यो ओलंपिक का आगाज होने जा रहा है. भारत के 119 एथलीट अच्छा प्रदर्शन कर देश को पदक दिलाने का प्रयास करेंगे. वही हरियाणा प्रदेश के लिए तो इस बार का ओलंपिक कई मायनों में बेहद खास है.

भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसमें जापान के सम्राट नारुहितो भी शामिल होंगे. भारत की तरफ से केवल 20 खिलाड़ी ही ओपनिंग सेरिमनी का हिस्सा बनेंगे. हालांकि खेलों का आरंभ शुक्रवार सुबह से ही शुरू हो चुका है. टोक्यो ओलंपिक गेम्स का आयोजन 2020 में होना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते इन खेलों का आयोजन 1 साल देरी से हो रहा है.

olampic

119 भारतीय खिलाड़ी 84 मेडल इवेंट्स में लेंगे हिस्सा

टोक्यो ओलंपिक गेम्स में भारत की ओर से 119 खिलाड़ी अलग-अलग 84 मेडल इवेंट्स में भाग लेंगे. इसमें 67 पुरुष और 52 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय दल में 228 सदस्य हैं जिनमें अधिकारी, कोच, सहयोगी स्टाफ और वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल हैं. बता दें कि 119 में से 10 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने खेल में दुनिया की रैकिंग में टॉप 3 में आते हैं. भारत जिन खेलों में हिस्सा लेने वाला है उसमें शूटिंग, निशानेबाजी, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, रेसलिंग, जेवलीन थ्रो शामिल हैं. जानकारी के लिए बता दें टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए 205 देशों से 11 हजार एथलीट जापान पहुंचे हैं. 17 दिनों तक यहां 33 अलग-अलग खेलों के 339 इवेंट्स होंगे.

टोक्यो ओलंपिक में 31 हरियाणवी खिलाड़ी

ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग करने के लिए भारत की ओर से 119 खिलाड़ियों का दल टोक्यो जा रहा है. जिसमें अकेले 31 खिलाड़ी हरियाणा के हैं, प्रदेश के यह बड़ी उपलब्धि है. कुश्ती के 8 खिलाड़ी, शूटिंग के 4 खिलाड़ी, हॉकी के 11 खिलाड़ी, बॉक्सिंग के 4 खिलाड़ी और एथलेटिक्स में 4 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. प्रदेश के 3 खिलाड़ी तो अपने खेलों में वर्ल्ड नंबर वन की रैंक हासिल किए हुए हैं.

टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों की सूची

  • हॉकी: टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा की 11 खिलाड़ियों का हॉकी टीम में चयन हुआ है. जिसमें 9 महिला खिलाड़ी और दो पुरुष खिलाड़ी शामिल है. महिला खिलाड़ियों में रानी रामपाल (कुरूक्षेत्र), नवनीत (कुरूक्षेत्र), नवजौत (कुरूक्षेत्र), नेहा (सोनीपत), निशा (सोनीपत), मोनिका (सोनीपत), सविता (हिसार), उदिता (हिसार), शर्मिला (हिसार) का चयन हुआ है वही पुरुष टीम में सुरेंद्र सिंह (करनाल) और सुमित कुमार (सोनीपत) शामिल है.
  • कुश्ती: राज्य के 8 खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे. जिसमें दीपक पूनिया (झज्जर), सोनम (सोनीपत), रवि दहिया (सोनीपत), सीमा (रोहतक), विनेश फौगाट (चरखी दादरी), अंशु (जींद), बजरंग (झज्जर) शामिल है. पुरुष खिलाड़ियों में बजरंग पूनिया पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. बजरंग पूनिया 65 किलोग्राम भार वर्ग में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.
  • बॉक्सिंग: टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के चार खिलाड़ी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे. भवानी की पूजा रानी से देश को सोने की उम्मीद है वही पुरुष केटेगरी में हरियाणा के मनीष कौशिक, अमित पंघाल और विकास कृष्ण ओलंपिक में हिस्सा लेंगे.
  • शूटिंग: शूटिंग में हरियाणा की 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल है. मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देशवाल महिला वर्ग में जबकि अभिषेक वर्मा और संजीव राजपूत पुरुष वर्ग में है।
  • एथलेटिक्स: एथलेटिक्स में हरियाणा के 4 खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेंगे.महेंद्रगढ़ से संदीप कुमार पैदल चाल, पानीपत के नीरज चोपड़ा भाला भाला, झज्जर जिले के राहुल 20 किलोमीटर पैदल चाल और सीमा आंतिल डिस्कस थ्रो स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!