IPL 2020: आईपीएल 2020 खत्म नहीं, आईपीएल 2021 की तैयारी हुई शुरू

नई दिल्ली । इस सीजन IPL के सभी लीग मैच खत्म हो चुके हैं. अब केवल प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. आज पहला क्वालीफायर खेला जाएगा और इसके बाद शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इसके बाद फिर दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा. 10 नवंबर को दुबई में फाइनल मैच खेला जाएगा. अभी आईपीएल खत्म होने  पर है और उसके साथ ही 2021 के आईपीएल की बातें शुरू हो गई है.

IPL Image

इस साल आईपीएल 2020 में मार्च -अप्रैल से शुरू होकर मई तक चलना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसको टाला  गया और बाद में 19 सितंबर से यूएई में इसे शुरू किया गया. इन सब में हमें बीसीसीआई और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और उनकी टीम की मेहनत की दाद देनी चाहिए. कोरोना होने के बावजूद भी उन्होंने इतने शानदार मैनेजमेंट के साथ आईपीएल शुरू किया.

आईपीएल 2021 की चर्चा शुरू

अब बात आईपीएल 2021 की है इस बारे में जब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से बात की गई. तो उन्होंने यह बात बिल्कुल साफ कहीं की अगले आईपीएल को भारत में ही करवाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “आईपीएल भारत के लिए टूर्नामेंट है. हम चाहते हैं कि यह भारत में ही हो. अभी भी 6 महीने बाकी है. हम हालातों का आकलन करते रहेंगे.”  इससे साफ है की बीसीसीआई चाहता है की आईपीएल भारत में ही हो,  मार्च -अप्रैल से शुरू होकर मई तक चलेगा.अगर ऐसा होता है तो इसके लिये ज्यादा टाइम नहीं बचा है. मात्र 4 से 5 महीने का ही वक्त है.

बता दे कि इस बार आईपीएल के लिए मेगा ऑकशन भी होना था. अब देखना दिलचस्प होगा की मेगा ऑकशन या मिनी ऑकशन में से कुछ हो पाता है या नहीं, या फिर सभी टीमें उन्ही पुराने खिलाड़ियों के साथ उतरती है .

जाने, किन टीमों के बीच होगा मुकाबला

आज पहला क्वालीफायर होना है. जिसमें पॉइंटस टेबल की नंबर वन टीम मुंबई इंडियंस और नंबर दो टीम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच होगा. इसके बाद शुक्रवार को एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच होगा. देखना होगा की आज और कल के मैच में कौन सी टीमें जीतती  है.

बीसीसीआई की नजरें आने वाले मैचों की तैयारी पर

आईपीएल के सफल आयोजन के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की नजरें अगले साल जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रणजी ट्रॉफी के आयोजन पर टिकी है उन्होंने बताया है कि हमने आयोजन स्थलों का चुनाव कर लिया है. सौरव गांगुली को साथ ही यकीन है की भारत अगले साल इंग्लैंड की सफल मेजबानी करेगा. उन्होंने कहा है कि हम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भारत में आयोजित करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!