मौसम को लेकर अलर्ट: बूंदाबांदी के बाद हरियाणा में बढ़ा ये खतरा, हो जाये सावधान

करनाल | मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. दिल्ली- एनसीआर तक के क्षेत्रों में बादल पहुंच गए हैं. हरियाणा और पंजाब के कुछ क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां आरंभ हो गई हैं. सुबह- सुबह ही क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी आरंभ हो गई थी. वर्तमान मौसम की गतिविधियों के हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि 23 और 24 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्वी राजस्थान, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल सकती है.

BARISH 2

मौसम की गतिविधियां 24 मार्च से बहुत ही कम हो जाएगी. परंतु पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी हरियाणा के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर 24 मार्च को तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. 23 मार्च को सबसे अधिक गतिविधियां संभावित है. हरियाणा और पंजाब में कई क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ-साथ बादल के गरजने व ओले गिरने की भी संभावना है.

इस मौसम में अब तक हुई बारिश के आंकड़ों को देखा जाए तो 1 मार्च से लेकर 21 मार्च के बीच उत्तर पश्चिमी भारत में नॉर्मल से 66 फ़ीसदी वर्षा कम हुई है. इस दौरान आमतौर पर 35 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी लेकिन केवल 11 मिलीमीटर बारिश ही हुई है. हरियाणा में 68% कम वर्षा हुई है. सोमवार को अधिकतम टेंपरेचर 30.5 डिग्री सेल्सियस था और न्यूनतम टेंपरेचर 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के अनुसार आगामी 24 घंटों में हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. मार्च महीने के कुछ बचे हुए दिनों में अधिकतम टेंपरेचर 30 डिग्री से नीचे रह सकता है. इसका मतलब केवल अप्रैल के महीने में ही गर्मी का मौसम देखने को मिलेगा.

सोमवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सुबह के वक्त हुई वर्षा से गर्मी से कुछ राहत मिली है. लेकिन तेज हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है. सोमवार को केवल 2 मिलीमीटर बारिश हुई. फसलों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. परंतु यदि वर्षा ज्यादा हो जाती है तो गेहूं की फसल को भारी नुकसान हो सकता था. सोमवार को अधिकतम टेंपरेचर 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम टेंपरेचर 19 डिग्री सेल्सियस रहा.

गेहूं की फसल खेतों में पक कर तैयार हो चुकी है. लगातार बढ़ रही गर्मी से ऐसा लग रहा था कि किसान मार्च महीने के अंत में गेहूं की कटाई का काम शुरू कर देंगे और हरियाणा सरकार की तरफ से 1 अप्रैल से आरंभ होने वाली गेहूं की खरीद से पहले ही गेहूं की फसल मंडियों में पहुंच जाएगी. परंतु सोमवार को हुई वर्षा ने किसानों की परेशानी को बढ़ा दिया है. अब किसानों की 6 महीनों की मेहनत पर काले बादल छा रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी वर्षा होने की संभावना है. वर्षा होने से टेंपरेचर में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. उसके पश्चात मौसम में तापमान बढ़ेगा और साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार पछेती फसलों में किसानों को पानी नहीं देना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!