हरियाणा में शाही पनीर की सब्जी के चलते पुलिसकर्मी को पीटा, हालत गंभीर

जींद | हरियाणा के जींद में सीआईए स्टाफ कर्मी ने ढाबे पर खाना खाया. उसने खाना खाने के बाद बिल चुकाने से मना कर दिया. जो सीआईए स्टाफ कर्मी को काफी महंगा पड़ा. ढाबा स्टाफ ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की. सीआईए स्टाफ कर्मी को काफी चोटें आई. उसके बाद उसे हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

jind police beaten

जींद ढाबे पर हुई मारपीट

बता दे कि सीआईए स्टाफ कर्मी का लाइसेंसी असलहा भी मारपीट के दौरान मौके पर गिर गया. फिलहाल शहर थाना पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है. सीआईए स्टाफ कर्मी जितेंद्र व उसके 2 साथी ढाबे पर बीती रात खाना खाने के लिए रुके. जहां उन्होंने बिल चुकाने से मना कर दिया. जिसके चलते विवाद काफी बढ़ गया और नौबत मारपीट तक आ गई. मारपीट के दौरान उसका लाइसेंसी असलहा भी मौके पर गिर गया.  बाद में वह पुलिस को दें दिया गया. जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. पुलिस ढाबा चलाने वाले दो भाइयों को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई.

इस वहज से दोनों  पक्षों में हुआ विवाद 

पूछताछ में ढाबे पर मौजूद स्टाफ ने बताया कि खुद को पुलिसकर्मी बताने वाला व्यक्ति प्राइवेट गाड़ी और सादे कपड़ों में था. व्यक्ति के साथ उसके साथी भी नशे में धुत थे. साथ ही उन्होंने बताया कि ढाबा बंद किया जा चुका था,  फिर भी व्यक्ति ने खुद को सीआईए स्टाफ कर्मी बताकर शाही पनीर, नान व मेसी रोटी अपनी गाड़ी में मंगवाई. और जब खाने का बिल देने की बात आई तो उसने पुलिस की धौंस दिखाते हुए, पैसे देने से मना कर दिया. जिसके बाद ढाबा मालिक विशाल उसके पास पहुंचा. दोनों के बीच पहले बहस हुई फिर मामला हाथापाई पर उतर आया. व्यक्ति ने अपने पास मौजूद हथियार से फायरिंग की. इस फायरिंग से विशाल बाल-बाल बचा. जिसके बाद मारपीट का दौर शुरू हो गया.

मार्केट के लोंगो ने जताया रोष

मार्केट के लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने होटल मालिक के साथ गलत सुलूक किया है .होटल मालिक ने बिल मांग कर कोई भी गुनाह नहीं किया . उन्होंने साफ कहा कि सादे कपड़ों में सीआईए स्टाफ कर्मी बताने वाला व्यक्ति व उसके साथी नशे में धुत थे. पहले व्यक्ति ने फायरिंग शुरू की. बाद में रात को पुलिस ने ढाबे को बंद कर ताला जड़ दिया और ढाबा स्टाफ के साथ मारपीट की.  ढाबे के सामने जो खून बिखरा हुआ था,  उसे भी पानी से साफ कर दिया गया. अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो मार्केट को बंद कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!