गुरुग्राम में मूसलाधार बरसात से 5 घंटे लगा जाम, डूबी बस; हर बार मानूसन में बिगड़ते हैं हालात

गुरूग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम जिले में बुधवार सुबह करीब दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कों और गलियों में पानी भर गया. हाइवे पर बारिश का इतना पानी जमा हो गया कि बस डूब गई, जिससे पहिए बीच में ही रुक गए. इस दौरान करीब 5 किलोमीटर का जाम लग गया. बारिश के पानी में वाहन रेंगते हुए नजर आए.

Gurugram Bus Barish

हर बार मानूसन में बिगड़ते हैं हालात

पूरे गुरुग्राम में जाम की स्थिति है. हर बार मानसून से पहले सरकार और जिला प्रशासन लाख दावे करता रहा लेकिन हर बार की तरह इस बार भी स्थिति बेहद खराब है. सरकार और जिला प्रशासन के दावे एक बार फिर खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं. गुरुग्राम के दिल्ली जयपुर हाईवे पर जाम लगा हुआ है. राजीव चौक से खेड़की दौला टोल तक जाम लगा रहता है.

लोगों को हो रही परेशानी

बता दें कि नरसिंहपुर के पास सर्विस लाइन पर यात्रियों से भरी बस पानी के बीच से निकलते ही खराब हो गई. बस पानी में डूबी रही और यात्री उतरकर अपने गंतव्य की ओर चल दिए. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

गुरुग्राम राजस्व पैदा करने वाला शहर

आपको बता दें कि गुरुग्राम का यह हाल तब है जब सीएमडीए के चेयरमैन मनोहर लाल खट्टर खुद वहां गए हैं लेकिन महज 2 घंटे की बारिश में ऐसी स्थिति जरूर शर्मनाक है जबकि गुरुग्राम हरियाणा का सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला शहर है. उसके बावजूद, जिस तरह से स्थिति बनी हुई है काफी हैरानी की बात है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!